Suzuki V-Storm SX : दोस्तों सुजुकी ने देश में अपनी एक और नयी एडवेंचर बाइक Suzuki V-Storm SX को पेश कर दिया हैं। बाइक को पहाड़ो नदियों वाले रास्तो पर चलाने के लिए बनायीं हैं। नए मॉडर्न अंदाज में बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती हैं। चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं।
32 km माइलेज
Suzuki V-Storm SX में आपको 249 CC का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता हैं। यह इंजन 26.5 PS की पावर के साथ 22.2 Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक 32 Km/l का माइलेज दे देती है।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक में ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए है। बाइक 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर कास्ट एल्यूमीनियम व्हील्स मिल जाते है।
फीचर्स के साथ
Suzuki V-Storm SX में आपको कई सारे नए आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और Bluetooth Connectivity, Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, Suzuki Easy Start System, Split Seat, Dual Exit Muffler, LED हेडलाइट व टेललाइट जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
भारत में कीमत
भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये रखी गयी हैं। यह भारत में 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। इसका मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर और बेनेली टीआरके 251, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
बुलट की रूह कपाने आ गयी Bajaj के ये डाकू लुक वाली बाइक, देख लीजिये कीमत
Yamaha का राज नहीं चलने देगा Bajaj, लांच कर डाली नई धांसू Pulsar
Harley की इस बाइक को सिर्फ 5 हजार में अपना बनायें, अभी देखें
Pulsar का गुमान उतार रही हैं Suzuki की ये नयी बाइक, फीचर्स और पावर से लोडेड
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300 km की रेंज