Skoda Octavia facelift: स्कोडा ऑक्टेविया भारत में सबसे लंबे समय से चल रही मॉडल नेमप्लेट में से एक है, जो प्रीमियम फीचर्स वाली गाड़ियां लॉन्च करती है हाल ही में स्कोडा ने अपनी लोकप्रिय ऑक्टेविया का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। जिसका मुकाबला BMW M340i जैसी गाड़ियों से होगा। स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में दमदार इंजन, शानदार लुक और कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
Skoda Octavia facelift Features
Skoda Octavia facelift में नया 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सनरूफ़ मिलता है। ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में फेसलिफ्टेड सुपर्ब और कोडियाक की तरह ही एक मिनिमलिस्टिक केबिन मौजूद है।
Skoda Octavia facelift Engine & Mileage
Skoda Octavia facelift को कई पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। पेट्रोल इंजन में 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 2.0-लीटर NA पेट्रोल, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल शामिल है। Skoda Octavia facelift कार आपको माइलेज 8.8 किमी प्रति लीटर से 13 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी।
Skoda Octavia facelift Price
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट की कीमत ₹27.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और 36.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह कीमत BMW M340i से काफी कम है, जो इस कार को एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।
यह भी पढ़े-
Baleno ने कर दिया खेला, हजारो यूनिट की सेल के साथ बनी नंबर प्रीमियम हैचबैक, इतनी कीमत में खरीदें
पहलवान युवाओ के लिए मस्त है Ducati Streetfighter V4 बाइक, लुक भी जबरजस्त फीचर्स भी मस्त
बाइक खरीदने का है प्लान तो Ducati Monster पर 2 लाख की छूट मिल रही है, जल्द उठाइये ऑफर का लाभ
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करे घर लाएं BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें EMI प्लान