Maruti Baleno : मारुति बलेनो नई युवाओं के बीच पहली पसंद बन चुकी है नए युवाओं को मारुति बलेनो दमदार इंजन और माइलेज की वजह से ज्यादातर पसंद आ रही है साथ ही मारुति बलेनो स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स की वजह से आज भी अपना दबदबा भारतीय मार्केट में कायम करे हुए हैं मारुति बलेनो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन कार है आज हम आपको Maruti Baleno के बारे में सारी जानकारी शेयर करने वाले हैं.
Maruti Baleno Engine
मारुति बलेनो जब से भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई है तब से लोगों के बीच ज्यादातर पसंद की जाती है और आज भी यह युवाओं के बीच चर्चा में बनी हुई है मारुति बलेनो में 1197 सीसी का इंजन देखने को मिलता है मारुति बलेनो का यह दमदार इंजन 88.50bhp की पावर के साथ @6000 आरपीएम की अधिकतम पावर देता है और साथ 113nm की टॉर्क के साथ @4400 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है इसी के साथ मारुति बलेनो में 37 litres की फ्यूल टैंक की क्षमता देखने को मिलता है और अगर इसकी माइलेज की बात करें तो इसमें 19 किमी की माइलेज देखने को मिलती है.
Maruti Baleno Features
मारुति बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इस दमदार कार में पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जो यूजर को ज्यादातर पसंद आ रहे हैं जिसकी वजह से भारतीय मार्केट में इसकी सेल आज भी बरकरार है.
Maruti Baleno Price and OLX deal
इसी के साथ मारुति बलेनो के प्राइस की बात करें तो यह 6.66 लाख से 9.88 लाख एक्स शोरूम के प्राइस में उपलब्ध है और अगर आप इसे सेकंड हैंड खरीदना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Baleno (2017) मॉडल ओएलएक्स (Olx) पर 7,51,000 रुपए में उपलब्ध है. मारुति बलेनो का यह मॉडल अच्छी कंडीशन के साथ उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए आप ओएलएक्स की साइट पर विजिट करें.
यह भी पढ़े :
बहुत जल्द ही आने वाली हैं दादा Yamaha RX 100, अपने गदर लुक के साथ
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
Okinawa Cruiser के लांच डेट आई सामने, इस दिन हो सकता है यह 150Km का रेंज देने वाला स्कूटर लांच