Skoda Epiq: भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद Electric वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियां तेजी से अपने Electric वाहनों को इस बाजार में पेश कर रही हैं। अब इस रेस में स्कोडा ने भी हिस्सा लेने का फैसला किया है, जो जल्द ही हिंदुस्तान में अपनी पहली Electric गाड़ी Launch करने की योजना बना रही है।
इस गाड़ी का नाम होगा Skoda Epiq, हिंदुस्तान में इसकी लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस गाड़ी में आपको काफी लंबी रेंज के साथ कई बेहतरीन और ब्रांडेड फीचर्स भी मिलने वाले हैं। तो आइये जानते हैं इस धांसू गाड़ी के बारे में सबकुछ –
Skoda Epiq में मिलेगा एडवांस फीचर्स
आपको बता दें कि स्कोडा एपिक को कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में Launch किया जाएगा। इसमें आपको कार्यक्षमता, आधुनिक डिजाइन, शहर के अनुकूल Electric प्रदर्शन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
Skoda Epiq परफॉरमेंस में सबसे आगे
स्कोडा एपिक में कंपनी 38 kWh से 56 kWh के बीच की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दे सकती है, जो इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको फास्ट चार्जिंग और बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Skoda Epiq इतने कीमत में होगी लांच
फिलहाल कंपनी ने इस गाड़ी की लॉन्चिंग डेट या मूल्य को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह गाड़ी साल 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। वहीं, कंपनी इसे 19 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य पर पेश कर सकती है। इसके साथ ही इसके टॉप वेरिएंट की मूल्य करीब 23 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जा सकती है।
यह भी पढ़े>
गरीब किसान भाइयो के लिए पेश है, Maruti Alto K10 झाकाश फीचर्स के साथ इतनी सस्ती
दमदार लुक के साथ पेश है, Hero Karizma XMR पावरफुल इंजन के साथ कमाल का फीचर्स देखे कीमत
Mahindra की ये ब्रांड न्यू SUV अपने दमदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
200KM की दमदार रेंज के साथ सबका पसंदीदा Honda की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे फीचर्स
मार्केट में तहलका मचाने आई, Royal Enfield की एक और नई वेरियंट देखिये कीमत और फीचर्स