Revolt RV400: देश में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही हैं और इसी सेगेमेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो रही हैं। ऐसी ही एक मस्त इलेक्ट्रीक बाइक बाइक हैं Revolt RV400 जिसमे आपको बोल्ड लुक के साथ 100+km की धाकड़ रेंज मिल जाती हैं। फ़िलहाल इस बाइक को आप सिर्फ 11 हजार में घर ले जा पाएंगे। नीचे पूरी खबर पढ़िए।
Revolt RV400 में पॉवरफुल मोटर
Revolt RV400 में आपको 72V 3.24kWh की बड़ी लिथियम-आयन बैटरी मिल जाती हैं जिसे 15A के चार्जर से लगभग 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। वही बाइक को पावर देती हैं इसकी 3kW की मोटर मिलती हैं जो की 170 Nm का टॉर्क बनाती हैं।
150 km की धाकड़ रेंज
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3 ड्राइविंग मोड मिल जाते हैं जिसमे इको मोड में आपको 150 km की रेंज मिल जाती हैं। वही सामान्य मोड में 100 km और स्पोर्ट्स मोड में 80 km की रेंज मिल जाती हैं। Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 85 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है।
मस्त फीचर्स के साथ
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जो की 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। वही इस बाइक को आप राइडर्स रिवोल्ट ऐप के जरिये अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं। Revolt App में आपको राइडिंग हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, रेंज जैसी जानकारी देखने को मिलती है।
सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाये
भारतीय बाजार में Revolt RV400 बाइक की शुरवाती एक्स शोरूम कीमत 1,30,049 रूपए से शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप सिर्फ 11,000 रूपए की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको 36 महीनो के लिए 1,33,499 रूपए का लोन मिलेगा जिसमे आपको Rs 4,289 की EMI हर महीने चुकानी पड़ेगी। इस प्लान में आपको 9.7% की दर से ब्याज देना होगा। इसके बाद आपको यह बाइक की कीमत 1,54,404 रूपए चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े –
एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल
KTM Duke 125 को ले जाए मात्र 20 हजार में, जाने इसके फीचर और खुबिया
सिर्फ 42 हजार में मिल रही TVS Apache, जल्दी करे कही कोई और न खरीद लें
Bolero की लग गयी वाट, Toyota ने CNG में दे डाले 7 सीटर के मजे
सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर