New Maruti Dzire 2024: दोस्तों भारत में काफी पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी 9 मई को अपनी नयी स्विफ्ट 2024 को पेश करने जा रही हैं। लेकिन अब एक और खुस खबरी मारुती ने अपने ग्राहकों को दी हैं जिसके बाद कार खरीदने के इच्छुक लोगो की खुशी का ठिकाना ही नहीं हैं। अगर आप भी मारुती की डिजायर कार को लेने का विचार कर रहे तो अब थोड़ा इंतज़ार और कीजिये।
बड़े अपग्रेड्स के साथ न्यू डिजायर
New Maruti Dzire 2024 को भी स्विफ्ट के कुछ दिनों बाद लांच किया जाना हैं। बताया जा रहा हैं की नए मॉडल में अपडेटेड डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर, न्यू जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन जैसी कई बड़े अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं। इस सेडान कार के कुछ फीचर्स सामने आये हैं जिन्हे आप नीचे पढ़ पाएंगे।
डिज़ाइन पर किया गया हैं काम
नई डिजायर की फ्रंट प्रोफाइल को अपडेट किया गया हैं, जो की अब अपडेटेड स्विफ्ट की तरह होने वाला हैं। ग्रिल को नया रूप दिया गया हैं। रूफलाइन, नए रियर ग्लास, टेललैम्प्स और चौड़ा बूट डिजाइन देखने को मिल रहा हैं। कार के बूट स्पेस को भी बढ़ने का कार्य किया गया हैं।
सनरूफ के साथ New Maruti Dzire 2024
New Maruti Dzire 2024 का इंटीरियर सबसे ख़ास हैं, क्युकी इसमें काफी बड़े बदलाव देखें गए हैं। केबिन में 9-इंच का Touchscreen Infotainment System लगाया गया हैं। डिजिटल MID, Auto climate control system और keyless एंट्री जैसे मॉडर्न फीचर्स जोड़े गए हैं। टेस्टिंग के दौरान कार की छत पर सनरूफ भी देखा गया हैं, नयी डिजायर में सनरूफ मिलने की बहुत अधिक संभावना हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा 6 Airbag, Hill-Hold Assist, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।
1200 CC का पॉवरफुल इंजन
New Maruti Dzire 2024 को पावर देता हैं इसमें लगा 1197 CC का दमदार इंजन, जो की एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन हैं। यह इंजन 82bhp की पावर के साथ 108Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम हैं। कार के दूसरे वेरिएंट में इसी इंजन का माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मॉडल भी आएगा, जो की 85.1bhp की पावर के साथ 168Nm का टॉर्क बनाता हैं। कार का रेगुलर मॉडल 23.4 km/l और माइल्ड हाइब्रिड मॉडल 24.5 km/l का माइलेज देने में सक्षम रहगा।
भारत में कीमत
New Maruti Dzire 2024 में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं जिनकी अनुमानित कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने का अनुमान है। इसे जून 2024 तक पेश किया जा सकता हैं, भारत में इस नयी डिजायर का मुकाबला Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी सेडान कार के साथ हो सकता हैं।
यह भी पढ़े –
लोगो का भरोसा TATA की इन 2 गाड़ियों का खुमार, हाथों हाथ बीके लाखों यूनिट
कातिलाना अदाओं के साथ Creta का नया ब्लैक वेरिएंट हुआ लांच, देखें डिटेल्स
युवाओं का दिल धड़काने आ गई नयी Yamaha RX 100, देखें डिटेल्स
मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स
बढ़ाना हैं इज्जत लेकिन जेब में हैं ढेला, तो खरीद लो ये सबसे सस्ती 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक