Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू

Nikhil Kumar
3 Min Read
Renault Triber 2024

Renault Triber 2024 : इंडिया में कम कीमत में कई बेहतरीन से बेहतरीन कार लॉन्च किया गया है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, Renault Triber उन कार में से एक है. यह कार भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया गया है. इसी के साथ ही इसमें काई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिया गया है. तो चलिए इस कार से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है.

Renault Triber 2024
Renault Triber 2024

Renault Triber 2024 Features

जब इस कार को इन्डिया में लॉन्च किया गया था तब यह उन दिनों बहुत ज्यादा चर्चा में था यह कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है इस कार में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें टॉप मॉडल में वायरलेस चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर , इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टील्थ ब्लैक एक्सटीरियर, एलइडी हैडलाइट आदि जैसे फीचर्स दिया गया है यह कार 2024 की बेहतरीन कार में से एक है ।

Renault Triber 2024 Engine

इस कार में उपलब्ध इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है कार का यह इंजन 71.01 बीएचपी के साथ साथ 96 Nm टॉर्क जनरेट करने में पुरी तरह सक्षम है प्राइस को ध्यान में रखा जा तो यह कार बहुत बढ़िया इंजन देने में सक्षम है यह कार 18.2 से 20 किमी/लीटर माइलेज भी देती है । इस कार में आ 50 लीटर पेट्रोल रख सकते है ।

Renault Triber 2024 Price

Renault Triber 2024
Renault Triber 2024

अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं और इसका कार को लेने की सोच रहें है तो यह आपकी बढ़िया पसंद हो सकती है इस कर की शुरुआती कीमत 6 लाख से है. लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको 8 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं ।

यह भी पढ़े :

बजाज ने उदा दी KTM की नीन्द, देती है जबरदस्त फीचर, वो भी बजट के अंदर

TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील

पैसो का रखिये इंतज़ाम, लांच होने वाली हैं Royal Enfield की दो मजबूत बाइक

आम आदमी के घर खुशियां लेकर आ रही नयी Fronx SUV, लक्ज़री फीचर्स

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment