Renault Kiger: आजकल के युवाओं को Renault Kiger कार काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह कार दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है यह कार स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, अगर आप भी कार को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस Renault Kiger के फीचर्स इंजन माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं Renault Kiger कार के बारे में
Renault Kiger फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Renault Kiger कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
Renault Kiger इंजन और माइलेज
रेनो काइगर को भारत में RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ जैसे 5 ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट में पेश किया गया है, इस 5 सीटर एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में पेश किया गया है। एवं Renault Kiger की माइलेज 20 kmpl तक की है।
Renault Kiger कीमत
Renault Kiger कार का मुकाबला निसान मैग्नइट, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 महिंद्रा बोलेरो, हुंडई वेन्यू, टाटा अलट्रोज, टोयोटा ग्लैजा, टाटा टिगोर सीएनजी, मारुति सुजुकी बलेनो और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों से है।
यह भी पढ़े-
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत
शाही लोगो के लिए जल्द आ रही है BMW 5 Series LWB कार, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप
17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाए M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?
भारतीय सड़को पर जल्द दौड़ेगी नई Nissan x trail, इस दिन होगी धाकड़ एंट्री
लो भैया हो गया खुलासा ! इस दिन आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल