Kawasaki W230: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी नयी क्लासिक रोडस्टर बाइक Kawasaki W230 को पेश कर दिया हैं। यह एक भारी भरकम अंदाज वाली बाइक हैं जो की W सीरीज लाइनअप में एक अपग्रेड हैं। इस बाइक को क्लासिक बाइक सेगमेंट में लांच किया गया हैं।
230cc क्लासिक बाइक
Kawasaki W230 में आपको मिलने वाला हैं एक 233cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक KLX230 सीरीज का न्यू सिंगल सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन है जिसे बाइक में बेहतर परफॉरमेंस के के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया हैं।
ABS के साथ
आरामदायक सफर के लिए इसमें गैटरेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलने वाले हैं और डुअल रियर शॉक्स भी मिलने वाले हैं जो हर तरह के रास्तो पर बाइक को चलने में मददगार होंगे। बाइक में ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हुए है। बाइक में 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील मिल रहे है।
फीचर्स
Kawasaki W230 के फ्रंट में एक आकर्षक राउंड LED हेडलाइट मिलने वाला हैं जो की क्लासिक लुक देता हैं। इसी के सेहत एक डिजिटल इनसेट कला एनालॉग कंसोल दिया गया हैं। इस मीटर में बाइक की स्पीड, RPM, इंजन, बैटरी आदि सभी चीज़ो की जानकरी राइडर को देता हैं।
इतनी होगी कीमत
Kawasaki ने अभी अपनी इस शानदार बाइक को जापान में लांच किया हैं लेकिन बहुत ही जल्द इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाना हैं, वही इसकी कीमत 1.35 लाख रूपए के आस पास रहेगी। इसका मुकाबला मार्केट में रॉयल एनफील्ड ट्विन्स, होंडा हाइनेस 350 जैसी बाइक से रहेगा।
यह भी पढ़े –
Maruti Suzuki की प्रीमियम कार हैं XL6, आधुनिक इंटीरियर और 26km माइलेज हैं ग्राहकों की पसंद
212KM रेंज के साथ मार्केट में जल्द लांच होगी LML Star EV इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें
पापा की परियो के लिए जल्द आ रही है Honda PCX 160 स्कूटी, जानें डिटेल
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें