Pulsar NS400Z: Bajaj ऑटो महान हिन्दुस्तानी गाड़ी निर्माताओं में से एक है जिसने अब तक कई बेहतरीन गाड़िया पेश की हैं। जिससे इस कंपनी ने कस्टमर का भरोसा जीत लिया है. Bajaj ने अपनी सबसे मशहूर Pulsar गाड़ी को नए अवतार में हिन्दुस्तानी मार्केट में Launch कर दिया है। जो अपने दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के चलते मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है। आइए आज Bajaj की इस दमदार दो पहिया के बारे में अधिक इनफार्मेशन जानते हैं।
Pulsar NS400Z पॉवर फुल इंजन के साथ
Bajaj ने अपनी सबसे मशहूर गाड़ी Bajaj Pulsar को नए अवतार में मार्केट में Launch किया है। मॉडल का नाम Pulsar NS400Z होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने इस गाड़ी में 373 CC का पेट्रोल Engine दिया है।
पावर के मामले में यह मार्केट में मौजूद कई बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देती नजर आती है। इस Engine की बदौलत यह गाड़ी 40 HP की पावर और 35 Nm का टॉर्क आसानी से जेनरेट करने में सक्षम है। इससे आप इस गाड़ी की पॉवर का अनुमान लगा सकते हैं।
154 Km/h की रफ़्तार
इस गाड़ी में आपको 6 मैनुअल गियर देखने को मिल सकते हैं। जिसके जरिए आप इस गाड़ी की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। गाड़ी के दमदार Engine के कारण यह 154 किमी/घंटा की टॉप स्पीड आसानी से पकड़ने में सक्षम है।
अगर आप इसके डिजाइन पर ध्यान देंगे तो आप इसके डिजाइन को देखकर दीवाने हो जाएंगे। इसमें आप 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक देख सकते हैं। जिससे आप इसमें अच्छी मात्रा में गैसोलीन ले जा सकते हैं और लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।
Pulsar NS400Z इतनी कीमत में उपलब्ध
इस गाड़ी के कुल वजन की बात करें तो यह करीब 174 kg होगा। जो हैवी गाड़ी की श्रेणी में आती है। अगर आपको यह गाड़ी खरीदनी है तो यह गाड़ी आपको 1.25 लाख में मिल जाएगी आप अपने नजदीकी शो रूम से खरीद सकते है.
यह भी पढ़े>
0 रूपए में घर लाएं Ola का 90 km रेंज वाला मस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें पूरी डिटेल्स
Hero की इस गुड लुकिंग बाइक के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, मॉडर्न फीचर्स से लबालब
KTM का जलवा कायम रखने लांच हुई एक और नयी डैशिंग बाइक, खरीदने से रोक ही नहीं पाओगे
Royal Enfield Guerrilla 450 ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, इतना धांसू लुक और कीमत में कम