Ola S1 Air का लाजवाब फीचर के आगे कोई नहीं टिक पाएगा, जाने इसकी डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Ola S1 Air

Ola S1 Air :  इंडिया आज के सभी छेत्र में बहुत तेज़ी से ग्रो करने में लगा हुआ है इसके साथ साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के समय में उन लोगों के लिए ज़रूरी हो गया है जो लोग अपने पेट्रोल का पुरा खर्च बंचाना चाहते है इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से हमारे पर्यावरण भी कुछ हद तक सुरक्षित रहता है। Ola ने जब से इस छेत्र में अपना कदम रखता है तब से कई बेहतरीन स्कूटर लॉन्च कर चुका है ।

Ola S1 Air features 

Ola S1 Air
Ola S1 Air

Ola की यह स्कूटर कई फीचर्स के साथ आता है इस स्कूटर में मिलने वाला फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें अच्छी पिकअप, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनबिल्ट स्पीकर, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, रिवर्स मोड आदि जैसे कई फीचर्स दिया है इस स्कूटर को बनाते समय कम्पनी ने अपनी पिछली स्कूटर के अपेक्षा बहुत काम किया है।

Ola S1 Air Battery & Engine 

Ola S1 Air में  2.7 किलोवाट की पावर वाला मोटर लगाया गया है  यह बैटरी से मिलने वाली बिजली को गति में बदल देती है साथ ही इसमें 2.5 kWh क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है यह बैटरी स्कूटर को चलाने के लिए जरूरी बिजली स्टोर करती है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर लगभग 125 किलोमीटर तक चल सकती है ।

Ola S1 Air Price 

अगर आप इस Ola के स्कूटर को खरीदने की सोच रहें है तो बहुत बढ़िया है क्योंकि इसमें वो तमाम सुविधा उपलब्ध है जो हमारे लिए जरूरतमंद है इस स्कूटर की क़ीमत इंडिया में ₹1,04,999 रूपए से शुरू होता है लेकिन टॉप मॉडल लेने में आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है इस स्कूटर को आप Ola के एक्स शोरूम से बुकिंग करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

Bajaj Pulsar ने हिला दिया KTM का सिस्टम, इतना जबरदस्त लुक देख लोग हुए हैरान

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment