Ola Electric S1 X: ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1 X की डिलीवरी शुरू कर दी है. इस स्कूटर का बजट ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया यह नया प्रोडक्ट 3 बैटरी ऑप्शंस के साथ आता है जिसमें 2kW, 3kW और 4kW शामिल हैं. जिनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 69,999, 84,999 और 99,999 हैं. मगर आप इसे कम कीमत में भी अपना बना सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?
Ola Electric S1 X Features
Ola Electric S1 X स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर में 4.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल लगाया गया है। ब्रेकिंग के रूप में आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। चार्जिंग पॉइंट दिया गया है आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी अवेलेबल है डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर,और डिजिटल ट्रिप मीटर की सुविधा मिलती है इसके साथ रोडसाइड अस्सिटेंस मिलता है मोबाइल एप्लीकेशंस मिलती है एंटी थेफ्ट अलार्म दिया गया है। कॉल्स एंड मैसेजिंग की सुविधा आपको मिल जाती है लो बैटरी अलर्ट इसमें मिलता है।
Ola Electric S1 X Battery
Ola S1 X भारतीय बाजार में Ola S1 X 3 बेहतरीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमें आपको बैटरी पैक भी अलग-अलग मिलेंगे यह क्रमशः 2kWh, 3kWh और 4kWh इन सभी स्कूटर में 2.7 किलोवाट मोटर लगी है इससे आपको 6 किलोवाट की मैक्सिमम पावर आउटपुट मिलगा।
Ola Electric S1 X Range
Ola S1 X इस स्कूटर से मिलने वाले रेंज की अगर बात करें तो ओला कंपनी द्वारा इस स्कूटर के तीन वेरिएंट्स मिलते हैं और तीनों वेरिएंट से हमें अलग-अलग रेंज प्राप्त होती है अगर हम बात करें 2kWh के बैटरी पैक की तो इस स्कूटर से हमें 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है वही 3kWh किलोवाट के बैटरी पैक से हमें 143 किलोमीटर की रेंज मिलती है और अगर हम बात करें 4kWh किलोवाट बैटरी पैक की तो इससे हमें 190 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज मिल जाती है।
Ola Electric S1 X Price
Ola Electric स्कूटर का 2kWh मॉडल आप लोगों को 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) में मिलेगा. वहीं, इस स्कूटर के 3kWh वेरिएंट को खरीदने के लिए 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) और4kWh मॉडल के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़े-
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत
सिर्फ 11 हजार में घर ला सकते हैं Bajaj CNG बाइक, 105 km के माइलेज के साथ Splendor से बढ़िया ऑप्शन
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक