Okaya Ferrato Disruptor : बाजार की एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी जो अपने शानदार लुक की वजह से मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है. इसी के साथ ही यह एक पूरी इलेक्ट्रिक बाइकहै और इसके लुक की वजह से इसको भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह एक बेहतरीन मोटरसाइकिल और वह भी इलेक्ट्रिक में से एक है. इसी के साथ यह एक वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है और इसमें बेहतरीन कलर ऑप्शन भी दिए जाते हैं. यह आपको लगभग 129 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम है.अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Okaya Ferrato Disruptor Feature
अगर इस इलेक्ट्रिक इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैं जैसेकी यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, डिजिटलस्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉलअलर्ट, एसएमएस अलर्ट ऑप्शन, बेहतरीन सीट, बेहतरीन सा लुक, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट,टर्न सिंगल लैंप जैसे बहुत सी सुविधा उसमें दी जाती है जो कि आपकी रोजाना जिंदगी में मदद करने की क्षमता रखती है.
Okaya Ferrato Disruptor Battery
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें वह ओकेआया कंपनी द्वारा 3.3 किलोवाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3.97 kw की बैटरी दी जाती है. इसी के साथ इसके रेंज की बात करें तो इसमेंयह एक बार फुल चार्ज होकर 129 Km तक की जबरदस्त रेंज देने की क्षमता रखता है और इसके चार्जिंग की बात करें तो यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Okaya Ferrato Disruptor Price
इस शानदार स्कूटर के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में सिर्फ एक वीडियो के साथ में ही उपलब्ध है जिसके इस वेरिएंट की कीमत 1.60 लाख रुपया हैं. और इसमें बहुत से बेहतरीन कलर मिलते हैं जिसमें से इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला कलर ब्लैक कलर है.
यह भी पढ़े :
भारतीय मार्केट में पेश हुई Maruti Suzuki Swift LXI, इसका लुक देख सब हुई दीवाने, जाने कीमत
Yamaha और KTM के लाले लगाने आ रही हैं Honda की ये ट्रक जैसी पावर वाली न्यू बाइक, लाजवाब फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ