Okaya Disruptor electric bike: आजकल के समय मे इलेक्ट्रिक बाइक का मार्केट काफी तेजी से विस्तार कर रहा है और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। मार्केट में एक और नई तगड़ी इलेक्ट्रिक बाइक एंट्री लेने जा रहीं हैं जिसका नाम Okaya Disruptor है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक की भी पेशकश की है। यह बाइक काफी सारे ने फिचर्स और कमाल की रेंज के साथ आने वाली है।
पावरफुल मोटर के साथ Okaya Disruptor
Okaya Disruptor मे काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दि गई है, यह मोटर बाईक को काफी हाई स्पीड प्रदान करती है। साथ ही इस मोटर को 3.97kWh की तगड़ी कैपेसिटी वाली एडवांस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से कनेक्ट किया गया है। इस बैटरी के साथ यह मोटर 6.37kW की पावर के साथ 228Nm का टॉर्क बनता है।
130 km की तगड़ी रेंज
Okaya का दावा है कि ये सेटअप Disruptor को 95 km/h की टॉप स्पीड दे देगी। वही सिर्फ एक बार पूरा चार्ज करने के बाद यह बाइक 129Km रेंज मे सक्षम है। साथ ही इसमें कई राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे।
जल्द होगी लांच
बाइक प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि Okaya Disruptor एक अग्रेसिव लुक वाली शानदार इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जो काफी किफायती भी होगी। फिल हाल इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
इतनी होगी कीमत
बता दें कि पहले 1000 ग्राहकों इसे सिर्फ 500 रुपए में बुक कर सकते होगी है। इसके बाद आपको 2,500 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। 2 मई 2024 को Okaya Disruptor को ऑफिशियली लॉन्च किया जाना है। भारतीय बाजार मे इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े-
TVS का जलवा देख निकल गयी KTM, Apache की हवा, 160cc बाइक ने कर दिया बवाल
सबसे दबंग बाइक बन चुकी हैं ये वाली Pulsar, माइलेज और पॉवर में भी टॉप
ग्राहको को जान से प्यारी हो गई TATA की ये मजबूत SUV, देखे डिटेल्स
इस SUV के सामने Fortuner भी हैं बेरंग, देखिये तो जरा कौन हैं नया बादशाह
Advance फीचर्स के साथ 307 किलो मीटर की तगड़ी रेंज वाली स्टाइलिश बाइक मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध