Nissan X-Trail: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Nissan बहुत ही जल्द देश में अपनी नयी SUV Nissan X-Trail को जल्द ही लांच करने वाली हैं। जैसे जैसे इस बेमिस्ल SUV की लांच नजदीक आ रही हैं वैसे ही इसकी डिटेल्स भी सामने आ रही हैं। SUV काफी बढ़िया इंजन और इंटीरियर फीचर्स से लेस रहने वाली हैं।
इंजन पावर
Nissan X-Trail में आपको मिलने वाला हैं एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो की 204 PS पावर और 330 Nm टॉर्क बनाने वाला हैं। कार में आपको फोर-व्हील ड्राइव (4WD) का ऑप्शन भी मिलने वाला हैं। इसे 8-स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा जो की दमदार परफॉरमेंस बनाएगा।
इंटीरियर फीचर्स
Nissan X-Trail के इंटीरियर में आपको काफी आरामदायक फीचर्स जैसे की 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ़ मिलने वाले हैं। सपोर्ट के लिए इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी मिलने वाला हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Nissan X-Trail की लॉन्चिंग जुलाई में होने का अनुमान हैं और इसकी कीमतें 40 लाख रूपए से आसपास रहने वाली हैं। इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Ertiga ही रहेगी देश की नंबर 1 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों ने फिर से जताया भरोसा
100 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करती है ये Aima Q7 Electric Scooter, जानें फीचर्स
देश की नंबर 1 सेडान Maruti Dzire का दबदबा कायम, 32 km माइलेज ने ग्राहकों को किया फिर से खुश
Jawa Yezdi पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मात्र 44000 रुपए में खरीदें
ये है देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT X One, कीमत मात्र इतनी