देश की नंबर 1 सेडान Maruti Dzire का दबदबा कायम, 32 km माइलेज ने ग्राहकों को किया फिर से खुश

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire: भारीतय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों का भरोसा सेडान कार के मामले में Maruti Suzuki Dzire ने जीत लिया हैं। हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्युकी देश में बिकने वाली टॉप 10 कार में यह एक मात्र सेडान हैं जो की सबसे ज्यादा यानी 15,000 यूनिट तक बिकी हैं। इस बात से इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

इंजन ऑप्शन

Maruti Suzuki Dzire एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमे आपको 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन मिल जाता है जो की 76 Bhp की पावर और 98.5 Nm टार्क बनाता हैं। वही कार में आपको CNG मॉडल भी उपलब्ध हैं जो की अभी काफी डिमांड में हैं।

32km तक का माइलेज

माइलेज की बात करे तो Maruti Suzuki Dzire के पेट्रोल ट्रिम में आपको 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं जबकि कार के CNG ट्रिम की डिमांड अभी ज्यादा हैं जिसमे आपको 32 kg/km का माइलेज मिल रहा है।

इंटीरियर

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire के इंटीरियर में आपको एक 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ ही मिररलिंक को भी सपोर्ट करता है। प्रीमियम फील के लिए इसमें लेदर स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिल रहे है।

कीमतें

भारीतय बाजार में Maruti Suzuki Dzire की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रूपए से रहती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 9 लाख तक जाती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor, Hyundai Verna, Honda City, Honda Amazon जैसी कार से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

यामाहा की लंका में आग लगाने आई Bajaj Pulsar NS400 बाइक, मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

60 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देती है Tata Zeeta Plus Electric Cycle, जानें खासियत

सिंगल चार्ज में 500km तक चलेगी Hyundai Electric Kona, जानें कीमत

भारतीय छोरो के सिर पर चढ़ा Ultraviolette F77 बाइक का भूत, मिलेगा 342 KM का रेंज

बहनो के लिए वरदान है Hero Electric Optima इलेक्ट्रिक स्कूटी, मिलेगा 135 KM का रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment