Suzuki Swift 2024: दस्तों, देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फैमिली कार कंपनी मारुती सुजुकी द्वारा Suzuki Swift 2024 के लांच को लेकर कुछ समय पहले ही पुष्ठि कर दी हैं। अब इस कार की अलग अलग जानकारिया सामने आ रही हैं जो की आपको चौका सकती हैं। Swift देश में ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली कार हैं जो की Maruti Suzuki द्वारा पेश की गयी हैं।
4 स्टार रेटिंग के साथ New Suzuki Swift 2024
दोस्तों आपको बता दें की Suzuki Swift 2024 को जापान NCAP कार सेफ्टी टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुती सुजुकी जैसी कंपनी को सेफ्टी के मामले में इतनी रेटिंग मिलने से ग्राहकों का भरोसा और भी बढ़ा हैं। आपको बता दें की मारुती की तरफ से आने वाली किसी भी कार में आजतक 6 एयर बैग देखने को नहीं मिले हैं लेकिन New Suzuki Swift 2024 में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलने वाले हैं। पहले अपनी सेफ्टी रेटिंग के साथ नए फीचर्स और दमदार माइलेज के चलते ये टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल को तगड़ा कॉम्पटीशन दे सकती है।
सेफ्टी फीचर्स में भी आगे
अन्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें Electronic Stability Control (ESC), Anti-lock Braking System (ABS) with Electronic Brakeforce Distribution (EBD) और Brake Assist (BA) जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड भी कार में शामिल रहेंगे। देखा जा सकता हैं की इस बार सुजुकी अपने सेफ्टी की तैयारी के साथ Tata Punch, Hyundai Exeter और Hyundai Grand i10 Nios जैसी कार को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।
इंटीरियर में मॉडर्न फीचर
New Suzuki Swift 2024 में इंटीरियर पर भी काम किया गया हैं जिसके बाद इसमें नया डैशबोर्ड और Climate control panel मिलने वाला हैं। साथ ही 9-इंच की बड़ीे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन पेयरिंग जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। कार में Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट भी मिलने वाला है।
26 km/l का दमदार माइलेज
New Suzuki Swift 2024 में Z सीरीज, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं। कार को 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसका माइलेज आप नीचे देख पाएंगे। देश में इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत ₹6.50–10.00 लाख रूपए के बीच हो सकती हैं।
वेरिएंट | माइलेज |
मैनुअल ट्रांसमिशन | 22.38 km/l |
AGS ट्रांसमिशन | 22.56 km/l |
माइल्ड-हाइब्रिड इंजन | 26 km/l |
CNG | 30.90 km/kg |
यह भी पढ़े –
सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली
KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच
Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स
आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत
Hero की ये बाइक बन गयी हैं Jawa, Bullet की दुश्मन, पॉवरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स
Maruti Never gives a best safety features then TATA . Tata is always great n strong smooth drive car .