Mahindra Bolero 2024: महिंद्रा की निर्माता कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत और सॉलिड बॉडी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिसमें ग्राहकों को दमदार Engine के साथ धमाकेदार Features भी मिलते हैं। ऐसे में ग्राहकों के दिलों में अपनी लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए कंपनी ने अपनी लोकप्रिय गाडी महिंद्रा बोलेरो को नए वेरिएंट में पेश करने की योजना बनाई है।
महिंद्रा बोलेरो 2024 में आपको पहले से ज्यादा बेहतर और ब्रांडेड Features मिलेंगे, वो भी ज्यादा पावरफुल और पावरफुल Engine के साथ। साथ ही यह लुक के मामले में भी काफी शानदार होने वाला है। तो आइये जानते हैं इस शानदार गाडी के बारे में –
Mahindra Bolero 2024 एडवांस फीचर्स से होगीं लैस
महिंद्रा बोलेरो 2024 भी Features के मामले में पूरी तरह से नेक्स्ट जेनरेशन होने वाली है। ऐसे में इस गाडी में कई आधुनिक और Advance Features दिए जाएंगे। इस गाडी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वायरलेस कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप जैसे प्रीमियम Features देखने को मिल सकते हैं।
इंजन मिलेगा पहले से काफी शानदार Mahindra Bolero 2024 में
महिंद्रा बोलेरो 2024 के Engine में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बतौर Engine इसमें 1.5 लीटर डीजल Engine मिलने की संभावना है, जो 75 बीएचपी पावर और 210 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस गाडी में आपको 20kmpl तक का Mileage मिल सकता है।
Mahindra Bolero 2024 की अनुमानित कीमत
फिलहाल कंपनी की ओर से महिंद्रा बोलेरो 2024 की मूल्य के बारे में कोई Information नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाडी को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य के साथ लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े>
Thar भी थर्र-थर्र कापति हैं Jeep Wrangler के सामने, इस दिन हो रही लांच, जाने कीमत
ओह तेरी! Maruti ने फिर बढ़ाई इन कार की कीमत, देखें अपनी पसंदीदा कार के कीमत
Royal Enfield Hunter 450 की लांच डेट हुई पक्की, कीमतों का हुआ खुलासा
मार्केट में गर्दा उड़ा रही हैं ये लेटेस्ट बाइक, Royal Enfield, Bajaj का जलवा