250KM की तगड़ी रेंज के साथ, Hero पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती और धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero जल्द ही अपना नया Electric Scooter लॉन्च करने वाली है जो प्राइस सेगमेंट और रेंज के मामले में कस्टमर के लिए काफी दमदार होने वाला है। अगर आप भी साल 2024 के अंदर Hero का नया Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Hero के बेस्ट Electric Scooter के बारे में इनफार्मेशन देंगे जो मूल्य और Features सेगमेंट में आपके लिए बेस्ट होगा। .
New Hero Duet Electric Scooter की फीचर्स
Hero के इस Electric Scooter के Features की बात करें तो यह Electric Scooter Features के मामले में काफी बेहतर होगा। इस Electric Scooter के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि कई तरह के Features देखने को मिलेंगे। इस Electric Scooter के अंदर 90 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।
New Hero Duet Electric Scooter रेंज
Hero ने अभी तक इस Electric Scooter की बैटरी के बारे में इनफार्मेशन नहीं दी है, लेकिन वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दमदार बैटरी होगी। Hero का यह Electric Scooter रेंज के मामले में भी काफी बेहतर होने वाला है। बताया जा रहा है कि Hero कंपनी इस Electric Scooter को सिंगल चार्ज में 250 KM की रेंज के साथ हिन्दुस्तानी बाजार में पेश कर सकती है।
New Hero Duet Electric Scooter की अनुमानित कीमत
Hero Duet न्यू Electric Scooter उन कस्टमर के लिए साल 2024 का सबसे अच्छा Electric Scooter होगा जो सस्ते बजट में Hero का नया Electric Scooter खरीदना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि Hero इस Electric Scooter को जुलाई 2024 तक लॉन्च कर सकता है। इस Electric Scooter की मूल्य हिन्दुस्तानी बाजार में लगभग ₹50000 – ₹60,000 हो सकती है। हालांकि, Hero ने अभी तक इस Electric Scooter के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़े>
MG Hector के ब्लैकस्टॉर्म मॉडल को देख Scorpio N की उड़ गयी नींद, कर देता हैं सारा भौकाल फिट
इंतज़ार हुआ खत्म, ये 4 दमदार MPV बस लेने ही वाली हैं तगड़ी एंट्री
Tata कंपनी ग्राहकों को नवरात्री पर दे रही है इन प्रीमियम गाडियों पर 65 हजार की छुट
Maruti दे रही है IPL 2024 में अपने इस गाड़ी पर बम्पर छुट देखे कीमत
मिडिल क्लास के लिए मात्र 6 लाख में Hyundai ने लांच की अपनी धासु कार देखे फीचर्स