MG Cyber GTS: एमजी मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyber GTS से पर्दा उठा दिया है. इसे फिलहाल यूरोप के बाजार में पेश किया गया है, ये कार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करता है और महज 5 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस कार का लुक भी काफी ज्यादा जबरजस्त है साथ ही इस कार में की टॉप स्पीड 195 किमी प्रति घंटा है। यह एमजी साइबरस्टर पर आधारित है. आइये जानते हैं MG Cyber GTS कार के बारे में
लाजवाब डिज़ाइन
इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन भी काफी यूनिक है. इस कार में लो फ्रंट एंड दिया गया है. साथ ही इसमें जैक स्पेयर्ड टेललाइट भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में एक लाइटबार एलिमेंट के साथ नया बंपर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके रूफलाइन में किया गया है. कार में एक नया फॉस्ट्रैक हार्डटॉप रूफ दिया गया है।
444 किमी का ड्राइविंग रेंज
MG Cyber GTS इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करता है और महज 5 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें 195 किमी की टॉप स्पीड आती है। ये कार एक बार फुल चार्ज में 510 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं MG Cyber GTS ऑल-व्हील ड्राइव की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है जो 503 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड से भागने में सक्षम है। यह सिंगल चार्ज में 444 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है।
कीमत की जानकारी
वही अगर MG Cyber GTS इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के कीमत की बात की जाये तो MG Cyber GTS इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के कीमत को लेकर MG ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमजी मोटर इंटरनेशनल मार्केट में MG Cyberster की कीमतों का ऐलान इस साल के मध्य तक कर सकती है।
यह भी पढ़े-
जल्द ही मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
स्मार्ट युवाओं के लिए परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS400 स्पोर्ट बाइक, जानें कीमत
लो भैया हो गया खुलासा ! इस दिन आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
6,019 रूपये की मासिक EMI के साथ घर लाएं Royal Enfield बाइक, जानें EMI प्लान