Mercedes-Benz: मर्सिडीज-बेंज इंडिया 8 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च किया है जिसका नाम Mercedes EQA 250+ है, कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 560 किमी का शानदार रेंज प्रदान करेगी, आइये जानते है Mercedes EQA 250+ के बारे में विस्तार से
मिलेंगे शानदार फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड लेआउट में ऑल-ब्लैक थीम है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, टरबाइन-स्टाइल एयर कंडीशनिंग वेंट, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिकल एडजेस्टमेंट के साथ फ्रंट सीट्स, डॉल्बी एटमॉस के साथ 12 स्पीकर 710 वॉट बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मर्सिडीज मी कनेक्ट विद ओटीए अपडेट्स, जेस्चर कंट्रोल MBUX कनेक्ट फीचर्स समेत काफी कुछ शामिल है।
मिलेगा 560 किमी का रेंज
Mercedes-Benz EQA 250+में सिंगल फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि 188bhp की पावर और 385Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Mercedes-Benz EQA 250+ में 70.5 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। Mercedes-Benz EQA 250+ की WLTP सर्टिफाइड रेंज 560 किमी है। और मर्सिडीज-बेंज EQA 250+ को 11kW AC चार्जर से सात घंटे और 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कीमत है इतनी
वही अगर Mercedes EQA 250+ के कीमत की बात की जाये तो Mercedes EQA 250+ को भारत में मर्सिडीज-बेंज ने 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।
यह भी पढ़े-
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत
1,466 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Komaki XGT X One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत
आज ही घर लाएं Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 60 किमी का रेंज