Matter AERA: मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए अहमदाबाद स्थित Matter EV Motorcycle निर्माता कंपनी ने बहुत ही जबरदस्त बाइक लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये बाइक देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसमें आपको गियरबॉक्स मिलता है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से
Matter AERA फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक (Matter AERA) को 6 कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट में उतारा है जिसमे Matter AREA 5000 शामिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 80 से भी अधिक कनेक्टिंग फीचर्स जोड़े गए हैं। फीचर्स की लिहाज से देखा जाए तो इसमें ऑटो-रिप्लाई, म्यूजिक, ‘कीलेस’ ड्राइव, स्टोरेज क्षमता, सात इंच की स्क्रीन डिस्प्ले, एक्सीडेंट डिटेक्शन, डुअल डिस्क ब्रेक, जियो-फेंसिंग, कॉलिंग फीचर जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Matter AERA रेंज और बैटरी
मैटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.5 kW की पॉवर और 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके मोटर में इनबिल्ट लिक्विड कूलिंग सुविधा भी दी गई है, जो बाइक को लॉन्ग ड्राइव के बावजूद भी ओवरहीट नहीं होने देता है। ई-बाइक की क्षमता 5 kWh, एक सुपर स्मार्ट BMS, IP67 सुरक्षा है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 125-150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
Matter AERA कीमत
अहमदाबाद स्थित Matter EV Motorcycle निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रिक Matter AERA की कीमत 1.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखा है।
ये भी पढ़े-
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें
पापा की परियो के लिए जल्द आ रही है Honda PCX 160 स्कूटी, जानें डिटेल
Hyundai Ioniq 5 का खेल खत्म करने आया Kia EV6 कार,सिंगल चार्ज में 528 KM का माइलेज के साथ
Honda की इस धासु बाइक के Legacy Edition को 0 रूपए की डाउनपेमेंट पर ले जाएँ घर, देखिये कैसे
आँगन की शोभा बढ़ाएगी Yamaha FZ s F1 बाइक, 1.39 लाख रुपये में आज ही लाएं घर