Honda PCX 160: भारत में जल्द ही Honda PCX 160 लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत लगभग 1.70 लाख से 1.85 लाख के बिच हो सकती है। इस स्कूटर में 14/13 इंच के अलॉय व्हील है एवं ब्रेकिंग प्रदर्शन को सुधारने के लिए स्कूटर के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। ये स्कूटर उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिन लोगो को नया स्कूटर लेना था या जिन्हे शानदार फीचर्स वाले स्कूटर की तलाश थी।
Honda PCX 160 फीचर्स
Honda PCX 160 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल रियर सस्पेंशन है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और सीट लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील दिया है। इसमें फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन में इंटीग्रेटेड हैं। एवं इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. हालांकि, इसमें अभी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
Honda PCX 160 इंजन और माइलेज
Honda PCX 160 Scootar के इंजन की बात करें इसमें 156cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है, जिसका पावर आउटपुट 15.8PS @ 8500 rpm और टॉर्क आउटपुट 15Nm @ 6500 rpm है। इसके इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एवं यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है.
Honda PCX 160 कीमत और लॉन्चिंग डेट
भारत में Honda PCX 160 की कीमत लगभग 1.70 लाख से 1.85 लाख के बिच हो सकती है। वही अगर Honda PCX 160 के लॉन्च की बात करे तो यह बाइक इसी जून महीने में लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़े-
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
1.14 लाख के झक्कास डिस्काउंट पर घर ले आओ चमचमाती WagonR, मिलेगा 35km का माइलेज
Toyota Fortuner का नहीं हैं कोई तोड़, नेताओं से लेकर भौकाली लोगो की पहली पसंद
बाइक की कीमत में घर ले जाएं TATA Nexon SUV, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स