प्यारी Jimny पर मिल रहा हैं 1.5 लाख रूपए का बेताहाशा डिस्काउंट, Thar को छोड़ इसके पीछे पड़े लोग

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Jimny

Maruti Jimny: Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली ऑफ रोड SUV Maruti Jimny पर काफी तगड़े डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। कंपनी अपनी इस शानदार SUV पर लाखो रुपयों के डिस्काउंट ओफ्फ्र का फायदा उठाने का मौका ग्राहकों को दे रही हैं। आइयें हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।

1.5 लाख रूपए तक के फायदे

Maruti Jimny पर जून 2024 में काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं, Maruti Jimny के zeta वेरिएंट पर आपको 50,000 रुपयों की छूट मिल रही हैं जबकि कार के अल्फ़ा वेरिएंट में आपको 1.5 लाख रुपयों का डिस्काउंट देखने को मिल रहा हैं जो की काफी अच्छा हैं। यह ऑफर मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं।

इंजन पावर

Maruti Jimny में आपको ऑफ रोअडिंग के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, यह दमदार इंजन 105 PS की पावर और 134 Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिल जाता है। कार 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) के साथ हैं।

16 km तक का माइलेज

माइलेज को लेकर बात करे तो Maruti Jimny में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की एक ऑफ रोड SUV के हिसाब से काफी अच्छा हैं। इसमें आपको 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की काफी अच्छा हैं।

इंटीरियर फीचर्स

Maruti Jimny
Maruti Jimny

Maruti Jimny के इंटीरियर में आपको काफी मस्त फीचर्स जैसे की 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता हैं मिल जाता हैं। वही इसमें चार स्पीकर सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल जाता हैं।

इतनी हैं कीमत

भारीतय बाजार में Maruti Jimny की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रूपए तक रहती हैं जबकि इसके टॉप वेरिएंट के लिए 15 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

नए अवतार में लॉन्च हुआ Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 110 KM की टॉप स्पीड

Wow…! BMW अब भारत में लॉन्च करेगी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 130KM रेंज 

Land Rover Defender का लुक देखते ही फ़िदा हो जाएँगी लड़कियां, आज ही खरीदें लाजवाब एसयूवी

SUV की बाप बनकर आई Ford Mustang कार, फीचर्स इतने जबरजस्त कि दिल खुश हो जायेगा

Punch को पंचामृत बनाकर पी जाएगी Maruti XL7 कार, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment