Maruti XL7: मारुति एक्सएल7 को भारतीय मार्केट में जल्द ही पेश किया जायेगा जिस 5-स्पीड गियर से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि मारुति एक्सएल7 की कीमत XL6 की तुलना में 50 हजार रुपए महंगी हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 11.50 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनावो, हुंडई अल्काजार जैसे मॉडल से हो सकता है।
Maruti XL7 Features
Maruti XL7 में 7 इंच SmartPlay स्टूडियो इंफोटैनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टार्ट स्टॉप के लिए पुश-बटन, एलॉय व्हील सनरूफ और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti XL7 Engine and Mileage
Maruti Xl7 के तगड़े इंजन और माइलेज की जानकारी दे तो आपको 1.5 लीटर के पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है जी पेट्रोल इंजन की मदद से Maruti Xl7 कार अधिकतम 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज जनरेट करने में सक्षम बन सकती है जो इसे अपने सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतर बनाने में मदद करता है।
Maruti XL7 Price & Launching Date
मारुति ने अभी तक Maruti XL7 गाड़ी की भारतीय मार्केट में कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति XL7 की कीमत 12 लाख और 13 लाख के बीच हो सकती है। वही अगर इस कार के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो कंपनी की तरफ से Maruti XL7 Car की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी भारत में वर्ष 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।
यह भी पढ़े-
टेस्टिंग के दौरान Kia Carens facelift की फोटो हुई लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
छुपी रुस्तम निकली Skoda Slavia, दनादन बिक्री के साथ बनी कंपनी की नंबर 1 कार, देखिये इसके कूल फीचर्स
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
1.14 लाख के झक्कास डिस्काउंट पर घर ले आओ चमचमाती WagonR, मिलेगा 35km का माइलेज