Mahindra XUV 3XO: दोस्तों भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा बस कुछ ही दिनों में अपनी नयी SUV Mahindra XUV 3XO को पेश करने वाली हैं। यह SUV काफी आधुनिक फीचर्स के साथ दमदार डिज़ाइन और बिल्ट के साथ आने वाली हैं। हो सकता हैं की यह अपने सेगमेंट की पहली सनरूफ वाली SUV बन जाये।
पॉवरफुल इंजन वाली SUV
नयी Mahindra XUV 3XO में 3 तरह के इंजन विकल्प अपको मिलने वाले हैं जिसमे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 पीएस / 200 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस / 300) शामिल है। एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 पीएस/250 एनएम) शामिल हैं। यह सभी इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा जाएगा।
बोल्ड डिज़ाइन के साथ Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO में डिज़ाइन काफी ज्यादा बोल्ड रहने वाला हैं इसमें Chrome-accented front grille, नए headlamp clusters, C-शेप के LED headlamps और taillamps, connected LED tail lamps, LED DRLs और shark fin antenna, integrated roof spoiler जैसे डिज़ाइन एलिमेंट मिलने वाले हैं।
सनरूफ वाली सेगमेंट की पहली SUV
SUV के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको डुअल-डिस्प्ले सेटअप, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड सीटें और डुअल-ज़ोन एसी मिलने की उम्मीद है । इसमें एक वायरलेस फोन चार्जर और संभावित रूप से सेगमेंट-पहला पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स
SUV के फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें लेवल 2 ADAS मिलने वाला हैं जिसमें कम से कम 10 driver assistance safety फीचर्स शामिल होंगे। साथ ही इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, रियर-व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने ववाले हैं।
भारत में कीमत
भारत में इसे 28 अप्रैल 2024 को पेश किया जाना हैं। Mahindra XUV 3XO की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख से 15 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Maruti Suzuki S-Cross, Toyota Tigor, Nissan Magnite जैसी SUV के साथ रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 8 लाख में Tata की सबसे तगड़ी SUV दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रानी बन गई हैं नयी Nano Electric, 300 km रेंज
Pulsar का गुमान उतार रही हैं Suzuki की ये नयी बाइक, फीचर्स और पावर से लोडेड
पहाड़ो की रानी हैं Royal Enfield की ये चार्मिंग लुक वाली बाइक, देखिये जरा कौन हैं