Mahindra Scorpio: देश में कुछ समय पहले तक 7 सीटर सेगेमेंट में Maruti Ertiga खूब बिक रही थी लेकिन अप्रैल 2024 में मार्केट ने अपना नया रुख लिया हैं और अब Mahindra Scorpio ने इस सेगमेंट में अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया हैं और अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री वाली 7 सीटर SUV बन गयी हैं।
बेच डाली 14 हाजर यूनिट
अप्रैल 2024 में Mahindra Scorpio ने अपने कुल 14,807 यूनिट की बिक्री कर डाली हैं, जिसके बाद यह 7 सीटर SUV में टॉप पोजीशन पर जा चुकी हैं। वही इसके पीछे Maruti Ertiga दूसरे नंबर पर रही हैं।
पॉवरफुल इंजन
Mahindra Scorpio के पावरट्रेन पर नजर डाले तो इसके बोनेट के नीच आपको मिलेगा एक 2.2-लीटर का डीजल इंजन जो की काफी दमदार 132bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 300Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही स्मूथ गियर शिफ्ट और परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
15 km का मस्त माइलेज देती हैं Mahindra Scorpio
वही Mahindra Scorpio में आपको 1 लीटर डीज़ल में 15 km तक का माइलेज आराम से मिल जाता हैं जो इसे ग्राहकों के बीच एक पॉपुलर SUV बना देता हैं। इसका बोल्ड डिज़ाइन और मजबूत बॉडी के कारण भी यह देश में खूब बिकती हैं।
इंटीरियर
वही इंजन पावर के अलावा Mahindra Scorpio के इंटीरियर में आपको मिलता हैं 9-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, cruise control, और आटोमेटिक AC की सुविधा मिल जाती हैं। सेफ्टी के तौर पर इसमें आपको मल्टीप्ल एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा जैसी 7 सीटर SUV के साथ रहता है। वही इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमते 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 24.54 लाख रुपये तक जाती है।
इंजन | 2184 सीसी |
पावर | 130 बीएचपी |
टॉर्क | 300 एनएम |
बैठने की क्षमता | 7, 9 |
ड्राइव के प्रकार | आरडब्ल्यूडी |
ईंधन | डीज़ल |
यह भी पढ़े –
सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाओ बोल्ड लुक के साथ 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक
Bajaj Platina 110 के लल्लनटॉप फीचर और 60 का माइलेज देख हो जाओगे हैरान, जाने कीमत
TVS की इस बाइक ने चटाई सब को धूल,देती है 65Km का माइलेज
एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल