KTM RC 390: नयी उम्र के लोगो को रेसिंग और स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा पसंद आती हैं। स्पोर्ट्स बाइक के मार्केट में सबसे बड़ा नाम हैं KTM का, इनकी बाइक अपने स्पोर्टी लुक और पावर के लिए जानी जाती हैं। फ़िलहाल KTM ने अपनी एक नयी बाइक KTM RC 390 को पेश किया हैं। बाइक का लुक और दमदार फीचर्स इसे युवाओ की पहली पसंद बना रही हैं।
इतना तगड़ा इंजन और 26 km का माइलेज
KTM RC 390 एक स्पोर्ट्स बाइक हैं जो की काफी पॉवरफुल रहती हैं, इसमें आपको 373.27 CC का दमदार एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं, यह इंजन 9,000 rpm पर 43.5 PS की मैक्सिमम पावर बनाता हैं। यह बाइक कुछ ही सेकंड में हवा से बातें करने लगती हैं। इसे और ख़ास बना देता हैं इसका माइलेज, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 26 km का माइलेज दे देती हैं जो की इस सेगमेंट में काफी किफायती हैं।
आधुनिक फीचर्स से लोडेड
KTM RC 390 में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिसमे क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबॉडी एग्जॉस्ट और ब्राइट LED हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं जो राइडर को सभी जरुरी जानकारी जैसे फ्यूल गाज, ट्रिप मीटर, स्पीड, समय सबकुछ रियल टाइम में दिखाता हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल चैनल ABS, सर्वोत्तम ब्रेकिंग परफॉर्मेंस, स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर सिस्टम जैसी फैसिलिटीज भी देखने को मिली हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में KTM RC 390 दो रंग ऑप्शन – Factory Racing Blue और Electronic Orange मिलते हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत रु 3.18 लाख हैं। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और कावासाकी निंजा 300 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
पेट्रोल की मगजमारी हटाओ, खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज वाली कार
Creta की जानी दुश्मन बन गयी Maruti की ये झक्कास SUV, मिल रहा हैं सनरूफ
Thar को भी लगा डर जब Jeep Wrangler ने ली तगड़ी एंट्री, देखते ही मदहोश हुए ग्राहक
एक चार्ज में 130km नाप देंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत होगी सिर्फ इतनी
Batman का भी बाप बनना हैं तो खरीद लेना Yamaha का ये रापचिक स्कूटर, देखें डिटेल्स