Tata Tiago: अगर आप कम कीमत में एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट टाइट हैं और किसी सेकडं हैंड कार की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी हम आपको Tata Tiago कार को शोरूम कीमतों से काफी कम कीमतों में खरीदने का बढ़िया तरीका बताने वाले हैं।
इंजन ऑप्शन
Tata Tiago में आपको मिल जाता हैं एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क बनाता है। वही इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिल जाता है। वही कार में CNG का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जिसमे आपको पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल जाते है।
28 km का माइलेज
माइलेज के मामले में भी Tata Tiago एक काफी अच्छी कार हैं इसके पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक वेरिएंट में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही CNG वेरिएंट में आपको 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की इसे और ख़ास बना देता है।
शोरूम कीमत

बात की Tata Tiago की शोरूम कीमतों की तो इसे 6 लाख रूपए की शुरुवाती कीमत से बेचा जाता हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 9 लाख रूपए तक जाती हैं। लेकिन अगर आप सेकंड हैंड कार चाहते तो इसे आप काफी कम कीमत में खरीद पाएंगे। ऐसी ही एक कार की डिटेल हमने आपको दी हैं।
मात्र 4.25 लाख में खरीदें Tata Tiago
दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट CardDekho पर फ़िलहाल एक 2019 मॉडल Tata Tiago XZ Opt वेरिएंट को लिस्ट किया गया हैं जो की ब्लू कलर का हैं। इसका रजिस्ट्रेशन गुडगाँव में हुआ हैं और आजतक यह सिर्फ 33,000 km ही चलायी गयी हैं। कार की कंडीशन आप फोटो में देख सकते हैं। यह एक पेट्रोल वेरिएंट हैं जिसे सिर्फ 4.25 लाख रूपए में बेचा जा रहा हैं। आप चाहे तो इसे यहाँ से सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 24,000 रुपये में मिल रहा है Hero Splendor Plus बाइक, फिर मत कहना कि बताया नहीं
बार-बार नहीं आता ऐसा मौका Hero Glamour Xtec बाइक मिल रहा है मात्र 21,069 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर
पल्सर और यामाहा की हड्डी पसली तोड़ने आ रही है Apache RTR 125 डैशिंग लुक और महाबली इंजन के साथ
1.80 लाख की छोटी कीमत पर घर लाएं Hyundai i10 कार, ऐसे खरीदें कम कीमत में