KTM Duke 200: दोस्तों नौजवानो और राइडर लोगो के अंदर स्पोर्ट बाइक को लेकर बहुत जूनून रहता हैं, और स्पोर्ट बाइक में KTM का नाम न आये तो मजा नहीं आता हैं। ऐसी ही एक बाइक हैं KTM Duke 200 जिस पर अभी काफी अच्छा ऑफर सामने आया हैं और इसमें आप इसे मात्र 50 हजार रूपए में खरीद पाएंगे।
पॉवरफुल इंजन के साथ KTM Duke 200
KTM Duke 200 काफी स्पोर्टी लुक वाली बाइक हैं 200CC का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, यह इंजन 25Ps की पावर के साथ 19.2Nm टॉर्क बनाता है। इस इंजन के साथ यह बाइक आपको 34 km/l का माईलेज निकालकर देती हैं। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कई आधुनिक फीचर्स के साथ
KTM Duke 200 में आपको पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक डिजिटल घड़ी का काम करता है। बाइक की अधिक सुरक्षा के लिए यह डुअल-चैनल एबीएस से लैस है और इसमें एक सुपरमोटो मोड भी मिलता है जहां आप पीछे के पहिये को लॉक करने और बाइक को स्लाइड करने के लिए पीछे की तरफ एबीएस को बंद कर सकते हैं।
सिर्फ 50 हजार में अपना बनाये
KTM Duke 200 की भारत में कीमत 1,96,685 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बाइक दो रंग विकल्पों में आती है – इलेक्ट्रिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटालिक। दोस्तों फ़िलहाल इस बाइक को OLX साइट पर लिस्ट किया गया हैं जहा यह बाइक आपको सिर्फ 52 हजार रूपए में मिल रही हैं। ध्यान रहे की बाइक 2013 मॉडल हैं और इसे 41 हजार किलोमीटर चलाया जा चुका हैं।
इंजन की क्षमता | 199.5 सीसी |
माइलेज | 34.5 किमी/लीटर |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैनुअल |
वजन | 159 किग्रा |
ईंधन टैंक की क्षमता | 13.4 लीटर |
सीट की ऊंचाई | 822 मिमी |
यह भी पढ़े –
जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ
सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली
Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स
KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच
Hero की ये बाइक बन गयी हैं Jawa, Bullet की दुश्मन, पॉवरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स