KTM Duke 200: स्पोर्टी लुक वाली बाइक बनाने के बनाने के मामले में KTM का नाम हमेशा से ही आगे रहा हैं, फिर एक बार कंपनी ने ग्राहकों का दिल जीतते हुए अपनी पॉपुलर बाइक KTM Duke 200 के नए रंग में पेश कर दिया हैं। नया रंग बहुत ही अट्रैक्टिव हैं और बाइक की डिमांड भी मार्केट में बहुत ही ज्यादा हैं।
अट्रैक्टिव डार्क गैल्वेनो रंग
KTM Duke 200 में अब ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वेनो रंग में उपलब्ध रहने वाली हैं। इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग पहले से ही उपलब्ध था इसमें डार्क गैल्वेनो रंग जोड़ा गया हैं। 2024 KTM Duke 200 बाइक में डार्क गैल्वेनो रंग को जोड़ा गया है, इसमें कम्प्लीट ब्लैक रंग की फिनिश फिनिश के साथ फ्रंट फेयरिंग के आधे पार्ट को ऑरेंज कलर की फिनिश दी गयी है।
200cc का तगड़ा इंजन
KTM Duke 200 बाइक में आपको मिल जाता हैं 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन। यह एक हाई पावर वाला इंजन है, इसके द्वारा बाइक को 24.67bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 19.3Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है। बाइक में इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM Duke 200 कीमत
कम्फर्ट के लिए बाइक के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दी गयी हैं। वही ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती हैं। भारतीय बाजार में KTM Duke 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपए के आस पास रहती है। वही बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और Yamaha MT 15 से होता है।
यह भी पढ़े –
कम बजट में धांसू स्कूटर TVS Zest की वो खासियतें जो आपको दीवाना बना देंगी
Honda का ये पुराना खिलाड़ी नए अवतार में जीतेगा बाज़ी, अट्रैक्टिव लुक के साथ मस्त फीचर्स
Harley के धांसू लुक से हुआ KTM और Yamaha का बुरा हाल, देख बोले क्या बवाल बाइक हैं
Alto छोड़ो मात्र 3.75 लाख में घर ले जाओ Hyundai की ये फॅमिली कार, देखिये डिटेल्स
पहाड़ो पर धूम मचाने आ गयी Royal Enfield Guerrilla 450, इतनी रहेगी कीमत