Harley के धांसू लुक से हुआ KTM और Yamaha का बुरा हाल, देख बोले क्या बवाल बाइक हैं

Nikhil Kumar
3 Min Read
Harley Davidson X440

Harley Davidson X440 : आज हम नई लॉन्च की गई मोटरसाइकिल Harley Davidson X440 के बारे में बताने जा रहे हैं. यह भारत में सबसे बजट-अनुकूल Harley है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये और भाई को भारतीय बाजार में 440 सेगमेंट के साथ में लॉन्च किया गया था और इसमें कंपनी द्वारा एक बहुत धाकड़ इंजन दिया जाता है जो कि इसको अच्छी खासी पावर जेनरेट करके देता है. किसी के साथी इस बाइक में चार और भी वेरिएंट दिए जाते हैं जो कि इसको और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं. 

Harley Davidson X440 Feature

Harley Davidson X440
Harley Davidson X440

हार्ले डेविडसन के विशेषताएं की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत सी नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए गए हैं देखा जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, कॉल अलर्ट, धांसू रेंज, यूसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, टर्न सिंगल लैंप, शानदार स्प्लिट सीट, बेहतरीन हैडल बार, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा जैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं 

Harley Davidson X440 Engine

Harley Davidson X440 एक मजबूत 440cc 2-वॉल्व एयर ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है. इंजन आपको पावर 28 पीएस @ 6000 आरपीएम के साथ टॉर्क 38 एनएम @ 4000 आरपीएम, की टॉर्क पावर जेनरेट करके देता है. बात करें तो यह बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं जिसके साथ में यह आपको 35 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की अपने अंदर क्षमता रखता है. 

Harley Davidson X440 Price

डेविडसन के कीमत की बात करें तो इसकी यह बाइक को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत मार्केट में  2,39,500 रुपये से शुरू होकर इसके सबसे टॉप मॉडल की कीमत 3,29,549 लाख रुपया हैं. 

यह भी पढ़े :

प्रीमियम लुक के साथ पेश है KTM की दमदार बाइक, शानदार इंजन के साथ मात्र इतनी कीमत

KTM Duke के लालनटोप लुक को देख, यामाहा आई सदमे में इतने धाकड़ है फीचर

Market में राज करने उतरी, दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Bajaj Pulsar 250F देखे कीमत

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment