KTM Duke 200 : भारतीय बाजार की एक बहुत धांसू मोटरसाइकिल जिसका नाम केटीएम है यह अपने शानदार लुक से भारतीय युवा को लुभाती रहती है. इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैंजो कि आपकी रोजानादिनचर्या में भी इस्तेमाल होते हैं. अगर आप एक बेहतरीन और शानदार मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैंतो यह पोस्ट आपके लिए ही है. और इसमें केटीएम ड्यूक के नए EMI की भी जानकारी दी गई है जिससे आप इसे कम किस्तों पर खरीद सकते हैं.
KTM Duke 200 Feature list
केटीएम ड्यूक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं अगर देखा जाए तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थीम अलार्म, एलसीडी डिस्पले , समय देखने के लिए क्लॉक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्स सिंगल लैंप जैसे बहुत सी सुविधा दी जाती है. वही बात करें इसकी सीट की तो इसमें एक शानदार सीट मिलती है जिससे आप आराम से इस पर बैठ सकते हैं.
KTM Duke 200 Engine
केटीएम ड्यूक 200 के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 200 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, यह इंजन 19 एमएम की टॉर्क के साथ में 25PS की मैक्स पावर के साथ में 10000 आरपीएम की पावर जेनरेट करके देता है. वहीं इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो की लगभग 33 किलोमीटर का माइलेज देती हैं.
KTM Duke 200 Price and EMI Plan
केटीएम ड्यूक 200 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको अगर इससे नगद खरीदने हैं तो इस धांसू बाई को 2,29,138 लाख रुपया में खरीद सकते हैं, इसी के साथ ही अगर आप इसको नगद न खरीद के किस्तों पर लेना चाहते हैं तो आपको ₹30000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 10% ब्याज दर के साथ में 6,246 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं.
KTM Duke 200 Rivals
केटीएम ड्यूक का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर, बजाज पल्सर एनएस, रॉयल एनफील्ड, यामाहा एमटी 15 जैसी मोटरसाइकिल से होता है.
यह भी पड़े :
TATA ने पेश किया इस मजबूत SUV का न्यू मॉडल, कीमत सिर्फ 8 लाख से शुरू
Tata Curvv 2024 ने मचाया मार्केट में भूचाल, इतना जबरदस्त फीचर देख हो जाओगे हैरान
Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी