Kia Seltos: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Kia Seltos कार के बारे में बताने वाले हैं. Kia Seltos की On-Road कीमत Rs.12,65,078 लाख है। मगर इसे Rs.2,60,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है..आइये जाने कैसे
Kia Seltos का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Kia Seltos में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. किआ सेल्टोस को टॉप-एंड ट्रिम में एक उन्नत 7.0-इंच कलर डिस्प्ले पैनल के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी मिलती है. बेस वेरिएंट में ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 3.8-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जबकि मिड वेरिएंट में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. टॉप-एंड वेरिएंट में बड़ा टचस्क्रीन 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के लिए डिस्प्ले प्रदान करता है और इसमें स्प्लिट-स्क्रीन फीचर भी है.
Kia Seltos Engine & Mileage
किया सेल्टोस के साथ 2 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी और 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 1482 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है।
Kia Seltos Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Kia Seltos कार की On-Road कीमत Rs.12,65,078 लाख है। मगर इसे Rs.2,60,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹10,05,078 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 21,256 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
कम कीमत में खरीदें लल्लन टॉप Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 80KM का रेंज
अरे भाई ! ये बाइक है या आग, 27.00 Km/l का जबरजस्त माइलेज देती है Bajaj Dominar 400 बाइक
Skoda Superb का दबदबा जारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी मात देती है ये कार, कीमत इतनी…
बाप रे! मात्र 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ती है Bugatti First Hybrid Car, जानें फीचर्स
अपाची का चिंता-ता-ता कर देगी Suzuki Gixxer SF 150 स्पोर्ट बाइक, लुक देखकर आप बेहोश हो जाओगे
भईया को गिफ्ट देने के लिए मस्त है Mahindra XUV 3X0 कार, कीमत आपके बजट में…