Kia Seltos HTE: देश में मिड साइज SUV सेगमेंट में आपको एक से बढ़कर एक SUV देखने को मिल जाएगी इसमें Creta और Brezza जैसी मिड साइज SUV फ़िलहाल सबसे ज्यादा पसंद की जा रही थी लेकिन अब मार्केट में Kia ने अपनी मशहूर लाइनअप Seltos को भी अपने बेस HTE वेरिएंट को 5 रंग विकल्पों में पेश किया हैं जो की काफी मस्त फीचर्स से लोडेड हैं और सेगमेंट में टक्कर बन रही हैं।
मिलेंगे 5 नए रंग
बता दें की Kia Seltos HTE वेरिएंट अभी तक सिर्फ 2 रंग ऑप्शन स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट में उपलब्ध था लेकिन अब इसमें 5 और नए रंग – Imperial Blue, Pewter Olive, Intense Red, Gravity Gray और Aurora Black Pearl को शामिल कर दिया गया हैं। नए रंग विकल्प काफी अट्रैक्टिव और शानदार हैं।
एकदम झक्कास इंटीरियर
Kia Seltos HTE में मिलने वाले फीचर्स पर गौर करे तो यहाँ आपको इंटीरियर में मिल जाता हैं एक 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की पेसेंजर की मनोरंजन का ख्याल रखता हैं। वही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ मिल जाता हैं जो की इसका एक बड़ा आकर्षण हैं।
सेफ्टी में भी बढ़िया Kia Seltos HTE
Kia Seltos HTE वेरिएंट में आपको सेफ्टी के तौर पर स्टैंडर्ड 6-एयरबैग की सेफटी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा मिल जाती है।
कुछ ऐसा रहता हैं पॉवरट्रेन
Kia Seltos HTE में आपको 3 इंजन ऑप्शन ऑफर किये जाते हैं जिसमे पहला 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन है जो की 115bhp मैक्सिमम पावर और 144Nm टॉर्क बनाता हैं। दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन है जिसके द्वारा 116bhp मैक्सिमम पावर और 250Nm का टॉर्क SUV को मिलता है, और तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का रहता हैं जो की 160bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm पीक टॉर्क बनाता है। SUV में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का आप्शन मिलता है।
इतनी हैं कीमत और माइलेज
Kia Seltos HTE वेरिएंट आपको भारतीय बाजार में 12.35 लाख रूपए के आस पास देखने को मिल जाता हैं। वही इसमें आपको 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता हैं।
यह भी पढ़े –
7 हजार रूपए की आसान किस्तों पर आपकी होगी Jawa 42 Bobber, ऐसे खरीदें
Ford की नई कार Endeavour 2024 पेश है एडवांस फीचर और नए एडिशन के साथ
Royal Enfiled बाइक लांच होने को तैयार धाकड़ लुक और एडवांस फीचर के साथ, जाने डिटेल
Thar 5 Door में मिलेगा सनरूफ, बुकिंग शुरू होते ही शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक
Ola S1 Air का लाजवाब फीचर के आगे कोई नहीं टिक पाएगा, जाने इसकी डिटेल