Carens MPV: किया की कारें कम समय में ही भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। आपको अपने Kia की कारें अपने अनोखे फीचर्स और शानदार डिजाइन की वजह से युवाओ के दिलो पर राज करती है लेकिन अब Kia ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल आपको बता दें कि Kia कंपनी ने Carens MPV की कीमत बढ़ा दी है। इस लेखमे आपको विस्तार से बताएँगे कि Kia Carens की कीमत कितनी बढ़ी है और कितनी नहीं, आइये जानते हैं
Kia Carens Features
Kia Carens एमपीवी का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसे आप इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे सहित 8 रंग विकल्पों में खरीद सकते हैं। इसे आप 6 और 7 सीटर विकल्प में खरीद सकते हैं।
Kia Carens Engine and Mileage
Kia Carens एमपीवी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। इसका 1.5-पेट्रोल इंजन 115 PS की अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
Kia Carens New Price
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी ने Carens MPV की कीमत बढ़ा दी है आपको बताएं कि Carens MPV में 8 हजार से लेकर 27000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब Kia Carens नई कीमत 10.52 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है।
यह भी पढ़े-
जेब में पड़े हैं 33,000 रुपये तो आज ही खरीदें Honda CB Shine बाइक
150Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ घर ले आएं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
पहलवान युवाओ के लिए मस्त है Ducati Streetfighter V4 बाइक, लुक भी जबरजस्त फीचर्स भी मस्त
बाइक खरीदने का है प्लान तो Ducati Monster पर 2 लाख की छूट मिल रही है, जल्द उठाइये ऑफर का लाभ
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स