Kawasaki W175: टू व्हीलर मार्केट में एक ऐसी भी बाइक मौजूद हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं लकिन ये एक बेमिसाल बाइक हैं जो की रॉयल अंदाज में आती हैं। Kawasaki W175 एक काफी क्लासी लुक वाली बाइक हैं जिसमे आपको हाई पावर इंजन के साथ बढ़िया फीचर्स और बॉडी बिल्ड मिलता हैं।
45 km का माइलेज
Kawasaki W175 में आपको फ्यूल-इंजेक्टेड 177cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिल जाता हैं जो की 7500rpm पर समान 13PS की दमदार पावर और 6000rpm पर 13.3Nm बिंदास टॉर्क बनाता है। बाइक शानदार प्रदर्शन के साथ ही माइलेज में भी बढ़िया हैं इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं जो की इसे ख़ास बनाता हैं।
दमदार फीचर्स
Kawasaki W175 में आपको डिजिटल फीचर्स के साथ ही एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जो की राइडर को स्पीडोमीटर एक एनालॉग और डिजिटल फ्यूल लेवल, टाइम, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी दिखाता है। यह आपको दो वेरिएंट जिसमें एक अलॉय व्हील और दूसरा स्पोक व्हील वेरिएंट मिलता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Kawasaki W175 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रूपए से शुरू रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह 1.35 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में यामाहा FZ-X, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और बुलेट 350 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
सिंगल चार्ज में 150KM का रेंज देगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक, खरीदने में ना करें देरी
Yamaha ने अपडेट की ये भौकाली बाइक, मिलेंगे नए कलर और मजेदार फीचर्स
Yamaha ने धाकड़ MT 25 को किया अपडेट, मिलेंगे नए कलर और भौकाली फीचर्स, इंजन पावर भी हैं बेबाक
मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के