Kawasaki Ninja 650: कावासाकी की अपडेटेड बाइक ने मार्किट में तहलका मचा के रख दिया है आपको बता दें कि कावासाकी की अपडेटेड बाइक Kawasaki Ninja 650 स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बाइक को देखते ही अच्छी-अच्छी कम्पनिया अपने बाइक को छुपा लेती हैं क्युकी इस बाइक का लुक इतना शानदार है कि इसके आगे कोई और बाइक टिकेगी ही नहीं Kawasaki Ninja 650 के बारे में आप पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त क्र सकते है।
Kawasaki Ninja 650 के बारे में
वही अगर इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका मुकाबला केटीएम और यामाहा की पॉपुलर बाइक से होने वाला है। क्युकी इसमें आपको सबसे पहले 4.3 इंच वाली टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलती है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आती है और इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और डुएल चैनल ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा मिलती है जो की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं।
Kawasaki Ninja 650 इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि कावासाकी की अपडेटेड बाइक कावासाकी निंजा 650 में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700rpm पर 65.76Nm का टॉर्क जनरेट करता है वही इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 21 km/l का माइलेज देने में सक्षम है।
Kawasaki Ninja 650 कीमत
Kawasaki Ninja 650 की कीमत भारतीय मार्केट में 7.6 लाख रुपए (ex showroom price) बताई जा रही है।
यह भी पढ़े-
OLX पर मात्र 12,000 रुपये में मिल रहा है Hero Hunk बाइक, जल्दी खरीदें
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?
सिर्फ 4.25 लाख रूपए में मिल रही Tata Tiago की ये मस्त कार, जल्दी लेलो सस्ती मस्ती का मजा
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत