Kawasaki Eliminator 450 : कावासाकी ने 2024 की शुरुआत बहुत ही अच्छे से किया था जब Kawasaki Eliminator 450 को लॉन्च किया गया था तब इसकी बहुत लोगो ने तारीफ किया यह बाइक देखने में बहुत अच्छी लगती है साथ ही इसके डिजाइन में कम्पनी ने बहुत काम किया है तो चलिए हम Kawasaki Eliminator 450 बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है.
Kawasaki Eliminator 450 Features
यह बाइक युवा लोगों के लिए बहुत बढ़िया बाइक है इस बाइक को वो लोग ज्यादा पसंद करते है जो राइडिंग के लिए बाइक खरीदना चाहते है इस बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स बाइक में होना बहुत ही ज़रूरी है इस बाइक में पावरफुल इंजन, सॉलिड बॉडी, गोल हेडलैंप, क्लासिक फ्यूल टैंक, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह बाइक उन लोगो के लिए बढ़िया है जो लोगों पावरफुल क्रूजर बाइक की तलाश कर रहे है.
Kawasaki Eliminator 450 Engine
बाइक में बढ़िया इंजन का होना इसलिए ज़रूरी है ताकि बाइक आपको बेहतरीन परफोर्मेंस दे सके Kawasaki Eliminator 450 बाइक में 451 cc का पॉवरफुल लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन को हवा से ठंडा किया जा सकता है यह इंजन 45.4 PS की अधिकतम पावर साथ ही 42.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.
Kawasaki Eliminator 450 Price
अगर आप को यह बाइक पसंद है और आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहें है तो यह आपकी बढ़िया पसंद हो सकती है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹ 5.62 लाख रुपए से शुरू होता है लेकिन ऑन रोड लाने में थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है जिसमे सभी तरह के टैक्स और इनकम टैक्स आदि शामिल होगें इस बाइक की बुकिंग आप एक्स शोरूम से करवा सकते है इसमें किसी भी तरह का दिक्कत नही होगा.
यह भी पढ़े :
यामाहा को निचा दिखने आई Honda Hornet 2.0 धांसू लुक और धाकड़ फीचर के साथ
Ford ला रहा अपनी मशहूर SUV का मॉडर्न वेरिएंट, दनादन फीचर्स और पावर का नामुम
TVS iQube का प्रीमियम लुक और खास फीचर मार्केट में लगा रहे आग, इतना जबरदस्त हैं सभी डिटेल्स