JHEV Alfa K1: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड को देखते हुए कई सारी नई कंपनियां अब नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटियां लॉन्च करने लगी हैं, जो कॉलेज के लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है आज के इस आर्टिकल में हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं वह JHEV Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी के तरफ से पेश किया गया जिसका नाम JHEV Alfa K1 Electric Scooter है।
JHEV Alfa K1 फीचर्स
JHEV Alfa K1 में फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्ट कंसल के साथ नेवीगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स से जोड़ा है। इसमें आपको एक डिजिटल डैशबोर्ड, एंटी थेफ्ट अलार्म, ईज़ी टू पार्क, स्पीड कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12 इंच के फ्रंट और रियर व्हील में ट्यूबलेस टायर और दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को फिट किया है।
JHEV Alfa K1 रेंज और मोटर
जिसमें 3000 वाट का मोटर लगाया गया है जिसे चलाने के लिए 72 वोल्ट 30 एंपियर कैपेसिटी वाली बैटरी लगाया गया है, JHEV Alfa K1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं और इसमें आपको सिंगल चार्ज में 100 से 120 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलता है। ई-स्कूटर में लगे बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।
JHEV Alfa K1 कीमत
वही अगर हम JHEV Alfa K1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑन रोड कीमत की बात करें तो भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.30 लाख रुपए की कीमत के साथ मिलता है।
यह भी पढ़े-
जब 10,217 रुपए में मिल रहा है Honda SP 125 बाइक तो फिर क्यों जाना ऑटो और बस से, अभी तुरंत खरीदे
Hyundai Ioniq 5 का खेल खत्म करने आया Kia EV6 कार,सिंगल चार्ज में 528 KM का माइलेज के साथ
तमंचे पे डिस्को करा सकती हैं कम कीमत वाली Bajaj की ये भौकाली बाइक, 70 km का माइलेज हैं कंटाप