Hyundai Inster EV: अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Hyundai जल्द ही अपनी नई कार Hyundai Inster EV लॉन्च करने वाली है जो वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग डॉक और हीटेड फ्रंट सीट्स, ADAS जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Hyundai Inster EV कार के बारे में पूरी डिटेल
Hyundai Inster EV Features
Hyundai Inster EV में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग डॉक और हीटेड फ्रंट सीट्स, ADAS, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर और फ़ॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट आदि कई प्रकार की शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hyundai Inster EV Engine and Mileage
Hyundai Inster EV को कंपनी ने 42kWh और 49kWh बैटरी विकल्पों के साथ उतारा है. इस कार के बेस वेरिएंट में 71.1 किलोवाट का मोटर दिया गया है जो 97 पीएस की पॉवर और 147 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरे मॉडल में 84.5 किलोवाट का मोटर फिट है जो 115 पीएस की पॉवर के साथ 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है Hyundai Inster EV आपको 355 किमी का रेंज प्रदान करेगी।
Hyundai Inster EV Price & Launch date
वही अगर Hyundai Inster EV के कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी द्वारा Hyundai Inster EV की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है
यह भी पढ़े-
2,924 की मंथली EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर, जानें EMI की पूरी गणित
30 हजार से भी कम कीमत में अपना बनाएं BMW G 310 GS बाइक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स