Triumph Trident 660: 660 सीसी के दमदार इंजन किस भारतीय मार्केट में भूचाल लाने के लिए Triumph Trident 660 आ गया है जिसका मुकाबला सीधे बुलेट से होगा, ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660अब भारतीय युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है क्युकी इसमें 660 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,एक टीएफटी स्क्रीन जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है। आइये जानते है Triumph Trident 660 बाइक के फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत की पूरी जानकारी।
Triumph Trident 660 फीचर्स
इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटलट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल,एक टीएफटी स्क्रीन, तथा इसमें मोबाइल एप्लीकेशन का भी सपोर्ट दिया जाता है इसके आलावा Triumph Trident 660 बाइक में अनेको फीचर्स दिए गए है आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में अभी तक ऐसी कोई बाइक नहीं आई है जो इस बाइक को टक्कर दे सके। वैसे तो Honda CB650R,Triumph Speed Twin 900, Triumph Bonneville T100 इत्यादि जैसे कुछ बाइक इसके सेगमेंट में आती है और यह सभी मॉडल इस गाड़ी की कंपीटीटर बाइक है लेकिन सबसे भी सबसे बेस्ट मॉडल Triumph Trident 660 को माना जाता है।
Triumph Trident 660 इंजन
Triumph Trident 660 बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 81 पीएस और 64 एनएम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट स्लिप क्लच दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 189 किलोग्राम है।
Triumph Trident 660 माइलेज
वही अगर Triumph Trident 660 बाइक के माइलेज के बारे में बताये तो यह बाइक 15 km/l का माइलेज देती है।
Triumph Trident 660 कीमत
अगर इस बाइक की ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करें तो भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 9,32,244 लाख रुपया हैं। यह बाइक मार्केट में ऑरेंज, सफेद, ब्लैक, लाल और मैट सिल्वर आइस जैसे पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं!
यह भी पढ़े-
इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV
Girlfriend को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS250 बाइक
माइलेज का बाप बनकर Tata को पानी-पानी करने आया Mahindra की डैशिंग लुक वाली SUV
Hyundai की खुली आँखें, TATA को मार्केट से भगाने लांच करे न्यू टेक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स
माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास
हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें