Hyundai Aura: दोस्तों हर आम आदमी का एक सपना होता हैं की वो भी अपनी फॅमिली के लिए एक कार लेगा और फैमिली के साथ कार में मजे लेगा। लेकिन बहुत से लोगो का ये सिर्फ एक सपना ही रह जाता हैं क्युकी उन्हें लगता हैं की उनका बजट कम हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बढ़िया कार के बारे में बताने वाले हैं जो की आपको सिर्फ 7 लाख के बजट के अंदर अपना बना पाएंगे।
ग्राहकों पर छाया Hyundai Aura का खुमार
हम बात कर रहे हैं Hyundai Aura के बारे में जो की हुंडई की तरफ से आने वाली एक काफी मस्त कार हैं जिसने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। मार्च 2024 के आंकड़ों से पता चलता हैं की इसकी बिक्री में काफी वृद्धि हुई है, हुंडई का दावा हैं की पिछेल वर्ष Hyundai Aura के कुल 4883 यूनिट की बिक्री हुई है जो की 29% से आगे है।
CNG और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध
Hyundai Aura आपको पेट्रोल और CNG दोनों इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली हैं, इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है। इसे और बेहतर परफॉरमेंस देने का काम करता हैं इसमें मिलने वाला मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स। CNG के साथ सिर्फ आपको मैन्युअल गियर बॉक्स वेरिएंट है।
22 km का मस्त माइलेज
Hyundai Aura एक किफायती कार बन जाती हैं जब इसमें आपको मिलता हैं 17 km/l का माइलेज मिल जाता है। वही CNG मॉडल में आपको 22 km/kg का मस्त माइलेज मिल जायेगा। कारमें काफी अच्छा बूट स्पेस और लेग रूम भी मिलता है।
इंटीरियर भी फीचर्स से भरपूर
Hyundai Aura एक क्यूट कार तो हैं ही लेकिन इसके साथ ही इसका इंटीरियर भी काफी अपडेटेड हैं और इसमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इसमें आपको एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, आटोमेटिक AC, Seat Belt Alert System, Automatic Adjustable ORVM, सीट एडजस्टेबल और भी बहुत से फीचर्स मिल जायेगे।
भारतीय बाजार में कीमत
चलिए अब आपको बता देते हैं इस कार की कीमत, भारतीय बाजार में Hyundai Aura की शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत 6.49 लाख रूपए के आस पास रहती हैं। मार्केट में मौजूद इसी सेगेमेंट की टाटा टिगोर, सुजुकी डिजायर से इसका तगड़ा मुकाबला हैं।
यह भी पढ़े –
इंतज़ार हुआ खत्म, दहलीज पर आ गयी TATA की ये मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार, 500 km नॉन स्टॉप
ग्राहकों पर छाया Skoda Kushaq का जादू, Creta को कर दिया साइड
Pulsar का बोल बाला बंद करवाएगी नयी Hero Hunk, सेगमेंट की सबसे तगड़ी बाइक
Ertiga की खाल उतार रही हैं Toyota की ये फैमिली कार, 26 km का किफायती माइलेज
Suzuki की इस पावरहाउस बाइक की हो रही वापसी, 1340 CC का बूस्टर इंजन