Hyundai Alcazar Facelift: दोस्तों देश में आएं दिन कोई न कोई SUV लांच हो रही है और सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों को बेस्ट बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में Hyundai भी अपनी एक और नई 7 सीटर कार Hyundai Alcazar को पेश करने वाली है। यह नई SUV की मायनों में ज्यादा एडवांस और ने फीचर्स के साथ आने वाली है।
डिज़ाइन मे किए गए हैं बदलाव
Hyundai Creta की अपार सफलता के बाद अब नई Hyundai Alcazar Facelift आने वाली है। वर्तमान Alcazar की तुलना में नई वाली SUV मे के डिजाइन एलीमेंट मे बदलाव किए गए है। साथ ही कार के डिजाइन को और भी ज्यादा अग्रेसिव बनाने का प्रयास किया गया है।
आरामदायक इंटीरियर
डिजाइन मे बदलाव कर के नया फ्रंट फेसिया और बंपर दिया जा रहा है। साथ ही कनेक्टेड टेल लैंप का सेटअप भी देखने को मिलने वाला है। SUV के इंटीरियर की बात करे तो इसमे 10.25-इंच का Infotainment display, dual-zone climate control system, ventilated seats, panoramic sunroof और ADAS की सुविधा मिल सकती है।
पावरफुल इंजन
नई Hyundai Alcazar के इंजन की बात करे तो इसमे ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। मौजूदा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन ही इस नई SUV मे मिलने वाला है। यह इंजन 115bhp की मैक्सीमम पावर के साथ 250Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेयर किया है।
SUV के अन्य वेरिएंट मे 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन भी देखने को मिले सकता है जो कि 158bhp की पावर के साथ 253Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम होगा।
पावरफुल इंजन
Hyundai Alcazar की वर्तमान कीमतों की बात करे तो यह ₹ 16.77 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 21.28 लाख तक जाती है। वही इस नई SUV की किमतो मे कुछ हद्द तक बढोतरी देखी जा सकती है।
Engine | 1482 cc – 1493 cc |
Power | 113.98 – 157.57 bhp |
Torque | 250 Nm – 253 Nm |
Seating Capacity | 6 – 7 |
Drive Type | FWD |
Mileage | 24.5 kmpl |
यह भी पढ़ें –
Royal Enfield की इस बाइक ने गाड़ दिए झंडे, हजारो यूनिट की बिक्री
आज नही 1832 में ही इस कम्पनी ने लॉन्च की थी इलेक्ट्रिक कार
Maruti का चल गया जादू, प्रीमियम सेगमेंट में ये सस्ती कार बनी नंबर 1
Yamaha की तो वाट लग जाएगी जब सिर्फ 16 हजार में आएगी Hero Xtreme 160R, देखें कैसे
Apache की दुकान बंद कराने आयी Yamaha की ये स्पोर्टी बाइक, देखें डिटेल्स