Honda SP 160: देश में कम्यूटर बाइक की डिमांड हमेशा ही बानी रहती है और इस सेगमेंट में आपको अच्छी अच्छी बाइक देखने को मिल जाती हैं। फिलहाल Honda की तरफ से मशहूर लाइनअप SP में अब नयी बाइक Honda SP 160 को पेश किया गया हैं। नयी बाइक लुक के मामले में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं और नए फीचर्स को ग्राहकों को देती हैं। बाइक की पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
65km का किफायती माइलेज
Honda SP 160 बाइक में आपको मिलता हैं 162.71 CC का पॉवरफुल BS6 फेज़-2 इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन 13.27 BHP की पावर के साथ 14.58 Nm का टॉर्क बनाता है। बेहतर स्पीड के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। बाइक स्टाइल के साथ साथ आपको किफायती माइलेज भी ऑफर करेगी जो की 65km/l का मिलने वाला हैं।
नए आधुनिक फीचर्स वाली Honda SP 160
Honda SP 160 में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो की राइडर के लिए जरुरी जानकारी देने का काम करते हैं। जैसे इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं जो की आपको बाइक की स्पीड, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल जैसी सभी जरूरी जानकारी देता हैं। साथ ही एक आधुनिक डिजिटल स्क्रीन भी दी जाती हैं। साथ ही इसमें आपको ब्राइट LED हेडलैंप के साथ टेललैंप मिलने वाला हैं।
रास्तो पर बेहतर पकड़
Honda SP 160 को सड़को पर मजबूती से चलने से मदद करते हैं इसके अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जो की सड़क पर बेहतर ग्रिप और अच्छी पकड़ प्रदान करते हैं।
नयी टेक्नोलॉजी के साथ
साथ ही अन्य फीचर्स के तौर ओर इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ की सुविधा भी मिल जाती हैं जो की बाइक को स्टैंड ऊपर करने के बाद ही स्टार्ट होने देती हैं। ब्रेकिंग सेफ्टी के मामले में भी इसमें आपको डुअल डिस्क ब्रेक मिलता हैं जो की सुरक्षित राइडिंग के लिए Honda SP 160 को एकदम परफेक्ट बनाता हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
Honda SP 160 आपको मार्केट में दो वेरिएंट्स में मिल जायेगे जिसमे एक सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमतों की बात करे तो सिंगल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गयी हैं वही ड्यूल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गयी हैं। इसका मुकाबला Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Brezza से कट्टर दुश्मनी कर बैठी Nissan की ये SUV, 6 लाख से शुरू
अब Fortuner से ज्यादा पसंद आएगी नयी Bolero, सिर्फ इतने रुपय से शुरू होगी कीमत
इंतजार हुआ समाप्त Royal Enfield Hunter 450 cc इस दिन मारेगी भारती मार्केट में एंट्री, देख कीमत..?
आपकी फेवरेट Pulsar को सिर्फ 25 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे
प्रीमियम लुक वाली Lambretta Elettra देती है 135km की रेंज, मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज..!