Honda SP 125 : एक बार फिर से भारतीय लोगो के दिल में जगह बना ने के लिए अगायी हैं होंडा की शाइन एसपी 125 अपने शानदार अंदाज़ के साथ यह बाइक मार्केट में बहुत तेजी से धमाल मचा रही है. होंडा की कंपनी अपनी शानदार बाइक की वजह से जानी जाती हैं इसी के साथ होंडा शाइन एसपी 125 डिजिटल मीटर दिया गया है और उसके संभावित टायर दिए गए हैं होंडा शाइन एसपी 125 अपनी स्टाइलिश डिजाइन और माइलेज की वजह से जानी जाती है आगे की जानकारी के लिए नीचे देखें
Honda SP 125 Engine
इस बाइक में आपको मिल जाता हैं 124cc वाला BS6 इंजन द्वारा संचालित है,जो 10.72 bhp की शक्ति और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है कम्यूटर सेगमेंट में यह इंजन दमदार और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना. इस sp 125 बाइक का वज़न 116 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 11.2 लीटर है। और यह 60 kmpl का माइलेज देती है|
Honda SP 125 Features
इस बाइक में आपको देखने को मिलेगा| होंडा एसपी 125 में 123.94 सीसी का air-cooled इंजन दिया गया है जो 10.87 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11.2 लीटर है. जिसमे आपको सामने एक डिजिटल प्लस एनालॉग मिटर मिल जाता हैं जो की बाइक की सभी जानकारी राइडर को देता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती हैं।
Honda SP 125 Price
अब बात करते हैं इस शानदार बाइक के मूल्य की और अगर आप इस बाइक को घर लाना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹20000 का डाउन पेमेंट करना होगा,होंडा शाइन एसपी 125 में तीन अलग-अलग वेरिएंट आते हैं उसका बेस मॉडल की कीमत 80150 रुपये हैं और इसका टॉप वेरिएंट 90000 से लेकर 1 लाख का पड़ता है.
यह भी पढ़े :
Yamaha और KTM के लाले लगाने आ रही हैं Honda की ये ट्रक जैसी पावर वाली न्यू बाइक, लाजवाब फीचर्स
KTM की वॉट लगाने आई Honda की नई रेसर और बुलेट जैसी ताकतवर बाइक, कीमत इतना सस्ता की हर कोई खरीद ले..!