Honda Shine 100 : अगर आप भी एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं जिससे आपके रोज मर्राह के काम काज पूरे हो जाए और ज्यादा मेंटेनन्स की चिंता भी न करनी पड़े तो आप Honda Shine 100 को खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट भी कम हैं तो भी टेंशन मत लीजिये आप इस मस्त बाइक को सिर्फ 2 हजार रूपए में आपने बना सकते हैं।
दमदार इंजन पावर के साथ
Honda Shine 100 में आपको काफी अच्छा और नया एयर-कूल्ड, 98.98cc इंजन मिलता हैं यह काफी अच्छा इंजन माना जाता हैं जो की 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। बाइक को इसके द्वारा 7,500rpm पर 7.38PS की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क बनाता है।
65 km का मस्त माइलेज
अच्छी बात यह हैं की Honda Shine 100 एक अच्छे सिंपल डिज़ाइन के साथ काफी लो मेन्टेन्स वाली बाइक हैं जो की काफी किफायती भी हैं। माइलेज के मामले में भी यह काफी अच्छी हैं और आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से निकाल देती हैं। इसमें आपको 9 लीटर कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिल जाता हैं।
बेसिक फीचर्स
Honda Shine 100 में आपको अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक पावर स्टार्ट और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी बेसिक सुविधाएं मिल जाती है। वही एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं जो की ऑल-एनालॉग है इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट्स सहित बेसिक रीडआउट दिखती हैं।
सिर्फ 1,999 में घर ले जाओ
भारतीय बाजार में Honda Shine 100 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 65,000 रूपए के आस पास रहती हैं। आप इसे EMI प्लान के साथ आसान किस्तों पर घर ले जा सकते हैं। इसमें 36 महीने वाली प्लान से बाइक को खरीदने पर आपको सिर्फ 1,999 की डाउन पेमेंट करके 2,000 रूपए की मासिक क़िस्त 36 महीनो के लिए भरनी होगी। आप अधिक जानकारी के लिए अपने पास के Honda शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
बढ़ाने आई Creta की परेशानी, Renault Kiger Car, 20Km के धांसू रेंज के साथ
धाकड़ फीचर और जबरदस्त लुक के साथ लांच होगी होंडा एक्टिवा 5G, कीमत देखकर हो जाओ खुश
Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान
कम बजट वालो के लिए Bajaj का तोहफा, लांच करेंगे एक सस्ती लेकिन सर्वगुण संपन्न Pulsar
कम कीमत में शानदार लुक बाइक फीचर भी हैं एकदम खास ,जाने डिटेल