Honda Hornet 2.0 ने Pulsar को चटाई धूल,भौकाली लुक से जीत लिया ग्राहकों का दिल, जानिए कीमत

Mayur Gawhade
2 Min Read
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0: Honda की तरफ से आने वाली Honda Hornet 2.0 बाइक को पिछले कुछ समय से काफी पसंद किया जा रहा हैं और यह बिक्री के मामले में भी तेजी पकड़ रही हैं। फ़िलहाल ग्राहकों को इसमें दमदार लुक और भारी भरकम अंदाज में हाई पावर काफी पसंद आ रही हैं।

फीचर्स

Honda Hornet 2.0 में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जो की काफी यूज़फुल रहते हैं। बाइक में आपको एक डिजिटल कंसोल मिल रहा हैं जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, मेंटेनेंस आदि जैसे सभी जानकारी दिखाता हैं। बाइक में आपको फॉग लाइट, ब्राइट LED हैलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील मिलते हैं। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक ABS के साथ मिल रहे हैं।

इंजन पावर

Honda Hornet 2.0
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 में हाई पावर वाला 184cc 4-स्ट्रोक इंजन मिल रहा है जो की 17.26 HP की पावर और 16 Nm का मैक्स टॉर्क बनाता है। वही माइलेज को लेकर भी बाइक काफी अच्छी हैं इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Honda Hornet 2.0 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रूपए से रहती हैं, बाइक में आपको 4 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। TVS Apache RTR 160 4V, RTR 200 4V, Bajaj Pulsar NS160 जैसी बाइक से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

बाइक की कीमत में घर ले जाएं TATA Nexon SUV, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स

छुपी रुस्तम निकली Skoda Slavia, दनादन बिक्री के साथ बनी कंपनी की नंबर 1 कार, देखिये इसके कूल फीचर्स

6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान

40,000 रुपये सस्ती मिल रही है Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 187 Km

छोरो के लिए परफेक्ट है Suzuki Access 125 स्कूटर, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा धाकड़ माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment