Honda Dio: आजकल स्कूटर सभी के लिए एक जरुरी व्हीकल बन चुका हैं जिससे आप रोज मर्राह के कामो के साथ साथ अपने कॉलेज या ऑफिस तक सफर भी तय कर सकते हैं। वही स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर भी काफी डिमांड में रहते हैं जिससे इनकी कीमतें भी बहुत रहती हैं। अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं और कम कीमतों में इसे खरीदने चाहते हैं तो हम आपको Honda Dio स्कूटर को सिर्फ 28 हजार में खरीदने का एक बेहतरीन उपाय बताया हैं।
दमदार इंजन वाला स्कूटर
Honda Dio में आपको एक काफी पॉवरफुल 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। इस इंजन द्वारा बाइक को 8000 RPM पर 7.85Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 5250 RPM पर 9.03Nm का धांसू पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
50 km का मस्त माइलेज
वही स्कुटर में आपको ड्रम ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती हैं, इसके साथ ही एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग की सुविधा भी दी गयी है। स्कूटर द्वारा बेहतर प्रदर्शन के साथ ही 50 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का झक्कास माईलेज भी मिल जाता है।
शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में Honda Dio स्कूटर की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80 से 90 हजार रुपये के बीच देखी जाती हैं। रोज मर्राह के कामो के लिए और नौजवानो के लिए यह स्कूटर काफी अच्छा हैं। वही इसे शोरूम से खरीदना हर किसी के बस में नहीं हैं इसीलिए आप इसे सेकंड हैंड भी खरीद सकते हैं।
सिर्फ 28 हजार में खरीदें
दरसल ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल एक 2012 मॉडल Honda Dio स्कूटर को लिस्ट किया गया हैं जिसकी कंडीशन भी अच्छी हैं और इसे सिर्फ 5,000 km ही चलाया गया हैं। यहाँ ओनर इसे सिर्फ 28 हजार में बेच रहा हैं आप चाहे तो यहाँ से इसे आराम से खरीद सकते हैं। .
यह भी पढ़े –
ये हैं TVS का सबसे बढ़िया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार रेंज के साथ मजबूत बॉडी
Ola को लाइन में नहीं लगने देता हैं TVS का ये मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km नॉन स्टॉप रेंज
सिर्फ 1 लाख के अंदर आ जाएगी आपका जलवा बढ़ाने वाली Jawa 42, देखें कैसे
Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल
BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल