सेडान कार की लिस्ट में Honda Amazeभी हैं एक दमदार दावेदार, इस पर पैसे लगाने में कोई घाटा नहीं

Mayur Gawhade
2 Min Read
Honda Amaze

Honda Amaze: कार बाजार में आपको फ़िलहाल कई गाड़ियों मिल जाती हैं लेकिन इसमें ग्राहकों को अभी Honda Amaze कार काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। कार में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स और बढ़िया लुकआउट के कारण ग्राहक ऐसे पसंद कर रहे है।

मस्त इंटीरियर के साथ

Honda Amaze के इंटिरियर में आपको मिल रही हैं एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की अपने साथ कई बढ़िया फीचर्स लेकर आ रही हैं। कार में आपक क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स की सुविधाओं मिल जाती है। सेफ्टी के लिए कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और EBD के साथ ABS मिल जाता हैं।

इंजन और माइलेज

Honda Amaze
Honda Amaze

Honda Amaze में आपको मिल रहा हैं एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो की 90 Ps की पावर और 110 Nm का ट्रक बनाता है। इसे और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता हैं। कार में माइलेज भी काफी अच्छा मिल जाता हैं, इसमें आपको 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Honda Amaze की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रूपए से रहती हैं, इसमें आपको 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 10 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिजायर से रहता है।

यह भी पढ़े –

पेट्रोल बाइक का खेल खत्म करने जल्द आ रही है 160Km रेंज वाली Hero Electric Splendor बाइक

देख तेरा बाप आया! फीचर्स और इंजन के मामले में बुलेट का बाप है Triumph Trident 660 बाइक

कॉलेज की लड़कियों का दिल चुराने आ गई JHEV Alfa K1 इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानें खासियत

सिंगल चार्ज में 720 Km तक चलेगी Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र 20 मिनट में 100% चार्ज

सेडान कार में ग्राहकों की पहली पसंद हैं Suzuki Dzire, 32 km माइलेज और किफ़ायतीपन बढ़ाते हैं आकर्षण

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment